Sunday, 31 May 2020

वेद व्यास ओर भीष्म क्या भाई थे?What brother were Ved Vyas and Bhishma?

वेद व्यास

वेद व्यास जी का वास्तविक नाम श्री कृष्ण द्वैपायन था , तो आइए हम इनके जन्म के वारे में जानते है।
निषादराज नाम के एक नाविक को एक मछली मिलि जिसमे से एक कन्या मिली ,उस कन्या ने एक मछली के  पेट से जन्म लिया था इसी कारण उसके शरीर से मछली जैसी गंध आती थी इसलिए उस कन्या का नाम मतस्यगंधा रखा वह बहुत सुंदर कन्या थी,यह कन्या जब बड़ी हुई तो वह जीविका चलाने के लिए नाव खेने का काम किया करती थी, एक दिन जब मत्स्यगंधा की नाव पर पारासर ऋषी आके बैठे उसके रूप को देख कर पारासर ऋषि ने कन्या से संसर्ग करने की बात कही तब मतस्यगंधा ने कहा ऋषिवर मैं ऐसा नही कर सकती में एक कुँआरी कन्या हु ओर ये संसार मुझे क्या कहेगा तब ऋषि कहते हैं कि ऐसा कुछ नही होगा में अपने तपोवल से इस नाव के आस पास धूआं कर दूंगा जिससे किसी को कुछ पता नही चलेगा और तुमसे एक पुत्र की उत्पत्ति होगी जो की तुरंत ही वड़ा हो जाएगा तथा ये बहुत ज्ञान वान होगा ।
अब पारासर जी ने नाव के चारो ओर धुआं किया तथा  कन्या से एक पुत्र की प्राप्ति हुई और पारासर जी ने मत्स्यगंधा को उस मछली की दुर्गंध से मुक्त किया तबसे उसका नाम सत्यवती हो गया ।

भीष्म पितामह

पितामह भीष्म गंगा और शंतनु के पुत्र थे उनको गंगा पुत्र भीष्म के नाम से जाना जाता है , इनका गंगा ने नाम देवव्रत
रखा था और अपने साथ  उनको स्वर्ग ले गई और उनकी शिक्छा वही स्वर्ग में पूरी हुई और गंगा ने शंतनु को वचन दिया था कि में इस पुत्र को समय आने पर हस्तिनापुर को लौटा दूंगी तो गंगा ने ऐसा ही किया। देबव्रत  के आजाने से हस्तिनापुर बहुत आनंद में रहने लगा परंतु समय क्या करवाएगा किसी को क्या पता आइये उस कथा को जानते है।
एक बार शंतनु ओर देवव्रत दोनों आखेट (शिकार) पर गए जब आखेट करते करते दोनों अलग दिशा में चले गए तब शंतनु की नजर सत्यवती पर पड़ी और उसको देख कर वह मोहित हो गए तब सत्यवती के सामने उन्होंने विवाह का प्रस्ताव रखा  तब सत्यवती ने कहा मेरे पिता से आज्ञा ले लीजिए तभी शंतनु पिता निषादराज के सामने यह प्रस्ताव रखते है पिता मान तो गए परंतु उनकी एक इक्छा थी कि सत्यवती का पुत्र ही यूबराज बने परंतु हस्तिनापुर का यूबराज तो महाराज पहले ही देवव्रत को बना चुके थे।  राजा वहां से इस बात का खंडन करके वापस अपने शिविर में आ गए रोज बह देर रात तक वन में ही रहते ,इस बात से देवव्रत को बड़ी चिंता हुई और पिता के सारथी को बुलाकर सारा ब्रत्तान्त पूछा तब यूबराज तुरंत निषादराज के घर गए और उनको कहा कि आप माता श्री को मुझे अपने साथ ले जाने दे तभी निषादराज बोले ले तो जा सकते हो परंतु मेरी ही पुत्री का ज्येष्ठ पुत्र यूबराज बनेगा अब ये बात देबव्रत को नही पता थी , तभी यूबराज कहते हैं कि मुझे यूबराज बना चुके है , जब निषाद नही माने तो यूबराज ने एक प्रतिज्ञा करली की मैं आजीवन ब्रम्हचर्य का पालन करूँगा ओर हस्तिनापुर का युवराज माता सत्यवती का ही पुत्र होगा (इस प्रतिज्ञा को भीष्म प्रतिज्ञा कहते है ) तब उनके पिता शंतनु ओर माता सत्यवती ने उनका नाम भीष्म रखा और आज तब इतिहास में यह भीष्म नाम अपनी प्रतिज्ञा के लिए प्रशीध्द है ।

तो इस घटना से आपको यह पता चल ही गया होगा की भीष्म की माँ और पिता  और वेदव्यास के माता पिता थे तो अलग अलग परंतु उनके भाग्य में भाई बनना लिखा था इसलिए दोनों एक दूसरे के भाई थे ।
_________""______________""_______________""__
 Translate in english

Veda vyas

 The real name of Ved Vyas ji was Shri Krishna Dwaipayan, so let us know about his birth.



 A sailor named Nishadraj got a fish from which a girl was born, that girl was born from the belly of a fish, that is why her body smelled like fish, so she named the girl Matsyagandha, she was a very beautiful girl,  When the girl grew up, she used to work as a boat to make a living, one day when the Parasara Rishi sat on the boat of Matsyagandha, after seeing her form, the Parasara Rishi asked her to make contact with the girl.  I can not do this, I am a virgin girl and what will the world tell me, then the sage says that nothing will happen, I will smoke with my tapoval around this boat so that no one will know anything and you will be born a son.  Which will be immediately vada and it will be a lot of knowledge.

 Now Parasara ji smoked all around the boat and a son was obtained from the girl and Parasara ji freed Matsyagandha from the foul smell of that fish, since then its name became Satyavati.

 Bhishma Pitamah

 Pitamah was the son of Bhishma Ganga and Shantanu, he is known as Ganga's son Bhishma, he was named Ganga by Devavrata



Had kept them and taken them to heaven with them and their wish was fulfilled in heaven and Ganga had promised to Shantanu that if I will return this son to Hastinapur when the time comes, Ganga did it.  With the help of Debavrata, Hastinapur lived in great bliss, but what will the time do? What should anyone know? Let us know that story.

 Once both Shantanu and Devavrat went on hunting (hunting) when both of them went in different direction while hunting, Shantanu's eyes fell on Satyavati and she was fascinated to see him, then she proposed marriage in front of Satyavati, then Satyavati said  Take orders from my father, then Shantanu proposes to father Nishadraj, but the father agreed but he had a wish that only Satyavati's son should become ubraj but Maharaj of Hastinapur had already made Devavrata.  The king came back to his camp after denying this, and he stayed in the forest till late at night, due to this, Devavrata got very worried and called his father's charioteer and asked for all the Brutant, then Ubraj immediately went to Nishadraj's house and told him  Said that you can take Mother Shri with me, then only Nishadraj can speak, but you can become the eldest son of my daughter, Ubraj, now Debavrata did not know this, only then Ubraj says that I have been made Ubraj, when  If Nishad did not agree, then Ubraj made a pledge that I will follow the lifelong brahmacharya and the Crown Prince of Hastinapur will be the son of Mata Satyavati (this pledge is called Bhishma pledge) then her father Shantanu and Mata Satyavati named her Bhishma and today then  In history, this Bhishma name is famous for his vows.


 So by this incident you would have come to know that Bhishma's mother and father were the parents of Ved Vyas, but it was written to be brothers in their fate, so both were brothers of each other.

आत्मीय प्रेम से टाला जा सकता हैं संकट।Crisis can be avoided with kindred love.

सन 1930 की मंदी में इंग्लैंड की एक पुरानी मिल घाटे में चली गई । स्टॉक का मूल्य कम रह गया और बिक्री घट गई
फलत है  । इस स्थिति यहां तक पहुंची कि मिल को बंद करने के अतिरिक्त और कोई चारा न रहा मालिक और मजदूरों में मुद्दतों का स्नेह संबंध चला आ रहा था। वस्तुस्थिति की सूचना देने के लिए एक दिन मालिक ने सब मजदूरों को बुलाया और कहा -" घाटा अब इतना बढ़ गया है कि मिल अब दिवालिया घोषित होने जा रही है ,हमारी और आपकी लंबी मित्रता का अंत होने में अब एक सप्ताह से अधिक का समय नहीं रह गया।"
मजदूर भारी मन से वापस चले गए। दूसरे दिन वे आए तो सभी अपने कामों पर जाने की अपेक्षा मालिक के दफ्तर पर लाइन लगाकर खड़े हो गए। उनमें से प्रत्येक एक-एक करके दफ्तर में घुसा और अपनी अपनी पासबुक के साथ चूकती पावती की रसीद मालिक की मेज पर रख कर चला गया। उन्होंने कहा- "जो हमारे पास जमा पूंजी है उसे आप निकाल ले, उसे घाटे की पूर्ति में लगा दें और मिल को चालू करने का प्रयत्न करें यदि मिल और आप डूबने जा ही रहे हैं। तो हम कम से कम अपनी जमा पूंजी तो साथ में डुबो ही सकते हैं।"

हजारों पासबुक साथ लेकर मालिक बैंक गया। बैंक आगे से नया उधार देने से स्पष्ट मना कर चुका था। इतनी सारी पासबुकस् को देखकर बैंक के व्यवस्थापक अचकचाया और कुछ विचार ने के पश्चात इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि जिस मिल के कर्मचारियों और मालिकों में कितना घनिष्ठ प्रेम व सहयोग है। उसका भविष्य बुरा नहीं हो सकता, यह लोग बुरे दिनों में किसी किस प्रकार मिलजुलकर निपट ही लेंगे ।यह सोचकर उन्होंने मिल को फिर से उधार देने का फैसला कर लिया फलतः मिल चालू रही और संकट के दिन ढल गए।
इसी प्रकार आज पूरा विश्व "कोरोना" महामारी से जूझ रहा है और हम सबका सहयोग रहेगा तो हम इस विश्व की महामारी  से निपट सकते हैं और मानव कल्याण के लिए हम सबको मिलकर एक साथ आना चाहिए हम अवश्य ही इस महामारी से निजात पाएंगे ऐसा मेरा विश्वास है।
_____________________________________________

In the 1930 recession, an old mill in England went into a loss.
  Stock price down
and sales down

 Is the result.  The situation reached such a point that there was no other option but to close the mill and the owners and laborers were having affection for issues.  One day the owner called all the workers to inform them of the situation and said - "The deficit has increased so much that the mill is going to be declared bankrupt, now more than a week is over for us and your long friendship.  No longer. "

 The workers went back with a heavy heart.  On the second day, when they arrived, instead of going to their work, they all lined up at the owner's office.  Each of them entered the office one by one and placed the receipt of the deferred acknowledgment with his passbook on the owner's table.  He said- "You take out the deposit we have, put it in deficit and try to start the mill. If the mill and you are going to sink, then we will at least get our deposit  Can be immersed in. "


 The owner went to the bank with thousands of passbooks.  The bank had expressly refused to lend further.  Seeing so many passbooks, the bank administrator was surprised and after some thought came to the conclusion that there is so much love and cooperation between the employees and owners of the mill.  Its future cannot be bad, how will these people somehow manage to get together on bad days. Thinking that they decided to lend the mill again, consequently the mill continued to operate and the days of crisis were over.

 Similarly today, the whole world is struggling with the "corona" epidemic and if we all cooperate, then we can deal with the epidemic of this world and we should all come together for human welfare, we will definitely get rid of this epidemic.  believe.

Friday, 29 May 2020

बचपन की शिक्षा / Early childhood education

बचपन में प्राप्त शिक्षा का महत्व -

एक समय ऐसा आया कि रायगढ़ के राजा धीरज के अनेक शत्रु हो गए।एक रात शत्रुओं ने पहरेदारों को अपनी ओर मिला लिया और महल में जाकर राजा को बेहोशी की दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया ।उसके बाद उन्हें उन्होंने राजा के हाथ- पाँव  बाँधकर एक पहाड़ की गुफा में ले जाकर बन्द कर दिया।
राजा को जब होश आया तो अपनी माता का बताया हुआ मंत्र याद आ गया -"कुछ कर,कुछ कर, कुछ कर।"राजा की निराशा दूर हो गईं और उसने पूरी शक्ति लगाकर हाथ -पैरों की डोरी तोड़ डाली। तभी अँधेरे में उसका पैर साँप के ऊपर पड़ गया ,जिसने उसे काट लिया ।राजा फिर घबराया ,किन्तु फिर तत्काल ही उसे वही मन्त्र -" कुछ कर,कुछ कर ,कुछ कर " याद आया ।उसने तत्काल कमर से कटार निकालकर साँप के काटे हुए स्थान को चीर दिया । खून की धार बह उठने से वह फिर घबरा उठा । लेकिन फिर उसी -"कुछ कर ,कुछ कर, कुछ कर " के मंत्र से प्रेरणा पाकर अपना उत्तरीय (अंगवस्त्र) फाड़कर घाव पर पट्टी बाँध दी ,जिससे रक्त बहना बंद हो गया । इतनी बाधाएँ पार हो जाने के बाद ,उसे उस अँधेरी गुफा से निकलने की चिंता होने लगी ,साथ ही भूख -प्यास भी व्याकुल कर ही रही थी । उसने अँधेरी गुफा से निकनले का कोई उपाय न देखा तो पुनः निराश होकर सोचने लगा कि अब तो यहीं पर बन्द रहकर ,भूख -प्यास से तड़प तड़प कर मरना होगा। वह उदास होकर बैठा ही था कि पुनः उसे माँ बताया हुआ मंत्र - "कुक कर ,कुछ कर, कुछ कर " याद आ गया और द्वार के पास आकर गुफा के मुख पर लगे पत्थर को धक्का देने लगा ।बहुत बार प्राणपण से जोर लगाने पर अंततः पत्थर लुढ़क गया और राजा गुफा से निकलकर ,अपने महल में वापस आ गया ।
_____________________________________________

Translate in english

Importance of education received in childhood -



 At one time, the king of Raigad became many enemies of Dheeraj. One night the enemies got the guards on their side and went to the palace and made the king unconscious by smelling the medicine of unconsciousness.  Taken to the cave of the mountain and closed it.

 When the king regained consciousness, he remembered the mantra of his mother - "Do something, do something, do something." The king's disappointment went away and he plucked the cord of hands and feet with full force.  Then his foot fell on the snake in the dark, which bitten him. Raja then panicked, but then immediately he remembered the same mantra - "Do something, do something, do something". He immediately took the snake from the waist and cut the snake.  Ripped off the place  He got scared again due to the flow of blood.  But then, inspired by the mantra of "do something, do something, do something", tear off your uttaraya (Angavastra) and tied a bandage over the wound, which stopped the bleeding.  After getting over so many obstacles, he started worrying about getting out of that dark cave, as well as hunger and thirst.  When he did not see any solution for Nikanle from the dark cave, he again started feeling disappointed that now he will have to die here after dying of hunger and thirst.  He was sitting sadly again remembering his mother's mantra - "cook, do something, do something" and came near the door and started to push the stone on the face of the cave.  The stone eventually rolled and the king returned from the cave, back to his palace.

Wednesday, 27 May 2020

दिल की बात / Heart to Heart

पाठकों हम हमेशा यह कहते हैं कि हमारी उम्र इतनी हो गयी
है हम अब बड़े होगये है।क्या हम बास्तव में बड़े  होते जारहे है? नहीं हम बास्तव में हम छोटे होते जारहे है।प्रत्येक को अपनी नियत यात्रा के हिसाब से समय दिया गया है।और हम अपनी अंतिम यात्रा की ओर निरन्तर नियतगति से उस ओर बड़े जारहे है । इस यात्रा के प्रत्येक पड़ाव पर कुछ न कुछ अनुभाव तथा बहुत से राज..... चाहे वे लोंगों के हो या स्वयं के उन्हे दिल मे लिए यात्रा को जारी रहते है ।अंतिम में अपने हृदय की गहराईयों में दफन कर देते है।
यदि वे सारे राज खुलजाये तो

मेरे दिले कब्रिस्तान में अनेकों राज दफन है,
न खाली है जगह ना रिकते ताबूजे कफ़न है।

न जगाओ उन मर्म के जख्मों को ,
हर इक,जखमे कहानी,कहानी पतन है।

( सयन ताबूजे परिस्त हूरों की चाह में  बेताब है,
फिजा में गूँजती आवाजें ,तेरा क्या काशीशे बदन है । )

कद्र मेरी हुई  मेरे जाने के बाद बस ,इतना अफशोष है,
 मेरे अपने दोस्तों  का नही  ,ये मेरे रकीबों का करम है।
 अपने अजीजों की खातिर दफन सारे  राजे जहन है

_____________________________________________

Translate in english

Readers, we always say that we are old


Now we have grown up. Are we growing up in the past?  No, we are going to be small in the past. Each one has been given time according to their assigned journey. And we are constantly on our way towards our final journey.  At every stage of this journey, there is some feeling and many secrets… whether they are of people or they continue their journey in their hearts. Finally, we bury them in the depths of our heart.

 If all those secrets are revealed


 Many secrets are buried in my heart cemetery,

 There is no empty space, nor is there a shroud of cobwebs.


 Do not wake up those wounds of heart,

 Har Ik, Wounded Story, Story is Fall.


 (Sayan Tabuje is desperate for the affectionate of Huron,

 The voices echoed in Fiza, what is your body?  )


 I am so sorry after my departure, this is so bad

 Not of my own friends, it is the honor of my friends.

 Buried for the sake of his loved ones is the whole world

Monday, 25 May 2020

दोस्ती / friendship

मित्र
एक बार दो दोस्त चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे।चाय पीते समय एक दोस्त के हाथ से सामने बाले दोस्त के पैर पर चाय गिर गयी।जिसके पैर पर चाय गिरी उसने एक
चांटा जड़ दिया अपने दोस्त को।जिसने चाय गिराई उसने टेबल पर पानी से लिखा" मित्र माफ करदो " ओर दोनों मदोस्त एक बाईक पर तेज गति से चल दिये ।जिसने चांटा जड़ा बो पीछे बैठा था।कुछ दूर जाने के बाद एक्सीडेंट हो जाता है।जिसको चांटा जड़ा था उसकी दोनों आँखों की रोशनी जा चुकि थी ,डॉक्टर ने कहा यदि एक घंटे के अंदर आदि कोई आँख मिलजाए तो वह देख सकता है। दूसरे दोस्त ने का डॉक्टर मेरी एक आँख मेरे दोस्त को लगा दो।डॉक्टर ने कहा देखो अभी आप तरुण हो  जीवन मे बहुत सी समस्या हो सकती है।उसने कहा मेरा दोस्त तो पूरी जिंदगी अंधेरे में ही रहेगा।इस से तो अच्छा है हम दोनों एक एक आँख से दुनिया देखे।डॉक्टर ने इस दोस्त की एक आंख उसे लगा दी जिसकी दोनों आंखे चली गयी थी।
दोनों के पलंग पास में ही लगे थे ,जब पट्टी खोली  दोनों ने एक दोस्त को देखा ।
दोनों कुछ बोलते ऊके पहले डॉक्टर ने सारा वृतांत दुनया।
ओर दोनों की छुट्टी कर दी। जिसने चांटा मार था ,ओर आंख डोनेट की उसने एक छेनी हतोड़ी लेकर जंगल की रोड पर गए ।और पत्थर पर लिखा  "मित्र मुझे माफ करना"।
जिसने पानी से लिखा था मित्र मुझे माफ करदो उसने बोला कि मैने पानी से इसलिए लिखा कि कुछ देर के बाद सुख जाएगा और भूल जाएंगे।परन्तु तुमने पत्थर पर लिख दिया।जो कभी मिटेगा।ओर हमारी मित्रता याद रहेगी।दोनों एक एक आंख से दुनिया दिखेंगे।
_____________________________________________

Translate in english

friend

 Once, two friends were drinking tea at tea's shop. While drinking the tea, tea fell on the leg of a friend in front of a friend's hand.


 He slapped his friend. The one who spilled the tea, he wrote on the table with water, "forgive me friend" and both the mists went on a bike at a fast pace.  The person who had a flicker had lost the light of both his eyes, the doctor said that if he gets any eyes etc. within an hour, he can see.  The other friend's doctor gave me one eye of my friend. The doctor said, "Look, now you are young, there can be many problems in life. He said that my friend will remain in darkness for the whole life. This is better than both of us."  One saw the world with one eye. The doctor put one eye on this friend who had lost both eyes.

 Both of them had their beds nearby, when they opened a bandage, they saw a friend.

 Before both of them spoke, the doctor narrated the entire story.

 And discharged both.  The one who was slapping, and donated his eyes, took a chisel and went to the forest road and wrote on the stone, "Excuse me, friend".

 Forgive me the friend who wrote with water, he said that I wrote with water because after some time I will be happy and forget, but you have written on a stone, which will never be lost. Our friendship will be remembered.  The world will be seen.

Friday, 22 May 2020

प्रेरक प्रसंग/ motivational incident

सिद्धान्ति पति-पत्नी

एक समय की बात है नसरुद्दीन एक राज्य के
बादशाह थे, परंतु वे अवकाश के समय टोपियां बनाते थे एवं उनसे जो धन प्राप्त होता था, उसी से अपना खर्चा चलाते थे ।बादशाह की बेगम स्वयं हाथ से खाना पकाया करती थी ।एक बार खाना पकाते हुए उनका हाथ जल गया। सोचने लगी कि एक बादशाह की बेगम होते हुए भी उन्हें एक नौकर तक नसीब नहीं है ।उन्होंने अपने पति से कहा आप इतने बड़े राज्य के स्वामी हैं, क्या आप हमारे लिए भोजन पकाने वाला एक नौकर का भी प्रबंध नहीं कर सकते ? नसरुद्दीन ने उत्तर दिया - बेगम !आपके लिए नौकर रखा जा सकता है, बशर्ते कि हम अपने सिद्धांतों से दिग जाएं राज ,धन ,वैभव तो प्रजा का है ,हम तो उसके संरक्षक मात्र हैं । उसका उपयोग अपने लिए करें ,यह तो  बेईमानी होगी ।उनकी सिद्धांत निष्ठा से पत्नी अभिभूत हो गई और पूर्ण समर्पण के साथ पति के जीवन लक्ष्य में सहयोग प्रदान करने लगी।

-----------------------//---------//--------------------------------
Translate in english

Siddhanti Spouse

 Once upon a time Nasruddin of a state


 There were kings, but they used to make caps at leisure and used their own money from the money they received. The king's begum used to cook food by hand. Once cooking, his hand got burnt.  She started thinking that despite being a king's begum, she has no luck even a servant. She told her husband that you are the lord of such a big state, can't you even manage a servant cooking food for us?  Nasruddin replied - Begum! A servant can be hired for you, provided that we get stung by our principles, the wealth, wealth and wealth belongs to the people, we are only its guardians.  Use it for yourself, it would be dishonest. The wife was overwhelmed by his principle devotion and began to support the husband's life goals with complete dedication.

Saturday, 16 May 2020

अनुभव /experience

अनुभव से सच्चा आनन्द

कहानी के माध्यम से समझाना चाहते कि शब्दों से दिया गया ज्ञान अनुभव से दिया गया ज्ञान से बहुत कम है।
एक व्यक्ति अपनी जिज्ञासा लेकर एक संत के पास पहुंचा और उनसे आग्रह करने लगा कि वह यह बताएं कि सच्चे आनंद की प्राप्ति कैसे हो सकती है? संत बोले - बेटा! इन दिनों में थोड़ा व्यस्त हूं ।" तुम ऐसा करना कि 3 माह बाद मुझसे मिलने के लिए आना। तब मैं तुम्हारे प्रश्न का उत्तर देपाऊंगा। तब तक तुम ऐसा करना कि एकांत सेवन करना, स्वाध्याय करना और परमात्मा के विषय में चिंतन मनन करना।"
युवक के मन में अभीप्सा तीव्र थी, सो उसने संत के निर्देशों का अक्षरसः पालन किया। ऐसे ही तीन महा निकल गए समय गुजरने के उपरांत वह संत से मिलने पहुंचा तो उनके चरण पकड़ कर रोने लगा और बोला- " महाराज ! आपने मेरी आंखें खोल दी। मैं जब से एकांत वासी हुआ हूं ,स्वाध्याय में निरंतर हुआ हूं और प्रभु की भक्ति में निमग्न हुआ हूं, तब से सच्चे आनंद के सागर में ही गोते लगा रहा हूं। अब तो भगवान के सिवाय कुछ और दिखाई नहीं देता एवं इसके अतिरिक्त आनंद का और कोई स्रोत इस संसार में है भी नहीं। संत मुस्कुरा कर बोले -प्रश्न का उत्तर शब्दों से देना तो आसान है ,पर जो ज्ञान अनुभव से प्राप्त होता है वही सच्चे आनंद का स्रोत है।"

Translate in english

True joy with experience

 Want to explain through the story that the knowledge given by words is much less than the knowledge given by experience.


 The young man had intense desire in his mind, so he followed the instructions of the saint literally.  Just after the passing of the three Maha Mahasas, when he reached the saint, he reached his feet and started crying and said, "Maharaj, you have opened my eyes. I have been in solitude ever since, I have been in self-study and Lord's  I am immersed in devotion, since then I have been diving in the ocean of true bliss. Now nothing else is visible except God and in addition there is no other source of bliss in this world.  The answer words play in -prsn said with a smile is so easy to receive the knowledge and experience is the source of the true joy. "

Friday, 15 May 2020

ओर भी क्या दूँ / What else should i give

मैं तुम्हें मुस्कुराना चाहता हूँ ।

संसार का नियम है कि जो जिसको भजता।
है जो जिसको प्रेम करता है, वह निरंतर उसी के चिंतन में डूबा रहता है। प्रेम निरंतर है, प्रेम अपार है, प्रेम शक्ति  व भक्ति है । किंतु यह सब वासनारहित प्रेम में निहित है । वासनायुक्त प्रेम में नहीं । प्रेम समर्पण है, प्रेम आस्था है।उसमे किंतु परंतु तथा अविश्वास का स्थान हीं नहीं होता । वही सच्चे प्रेम की सेवा है। मन में हमेशा इच्छा जागृत होती है कि  

मैं और भी क्या दूं।
मैं उड़ना तो चाहता हूं, पर पंख मेरे पास नहीं, 
  तुम नाव खेना चाहती हो किन्तु पतवार मेरे पास  नहीं
विडंबना है कैसी ? मेरे पंख तेरे पास तेरी पतवार मेरे पास आदान-प्रदान  करें कैसे ?
अड़चन भरी दुनिया में ,स्नेहा को एक दूसरे से जताएं कैसे? इसके उपरांत भी देना बहुत कुछ चाहता हूं।
 मेरा अपना तन समर्पित, मन समर्पित ,मेरा सारा पोषक समर्पित।
 मैं सुमन की सुमन में उसकी टहनी हूं, तुम्हें मुस्कुराना चाहता हूं।
 मेरा सर्वश्व तुम्हें समर्पित, मेरा सद ज्ञान समर्पित,
 मैं तुम्हें अच्छी मुस्कान दिलाना चाहता हूं।
 हे सुमन ! तुम्हें जुदा होने से बचाना चाहता हूं।

किंतु मैं क्या करूं.............
_____________________________________________

Translate in english

 want to make you smile

 The rule of the world is that which is to be worshiped.




 What else should I give

 I want to fly, but I don't have wings,

 You want to row the boat but i don't have the helm

 How ironic?  How can I exchange my wings with you with your helm?

 In a difficult world, how to tell Sneha to each other?  After this, I want to give a lot.

 Dedicated my own body, devoted my mind, devoted all my nutrition.

 I am Suman's twig in Suman, I want you to smile.

 Dedicate me to all of you, dedicate my knowledge to you,

 I want to make you smile well.

 Hey Suman!  I want to save you from getting separated.


 But what do I do .............

Wednesday, 13 May 2020

अपने आस पास को जानो

उत्सुकता- 

प्रत्येक व्यक्ति को बड़ी जिज्ञासा होती है, अपने आस पास
क्या चल रहा है। एक दूसरे को जानने की ललक लगी रहती है, परन्तु हम अक्सर तर्क लगाते है कि वह वैसा है वह वैसी है ।अपनी उत्सुकता को बनाये रखते है व निन्तर बनी रहती है।

प्रवृत्ति -

अब हमारे लिए यह जानना आवश्यक है कि इनका निर्माण कैसे होता है?  हाँ,  एक तथ्य यह भी है कि कुछ प्रवृतियां हमे अनुवांशिक विरासत में मिली होती है।अनुवांशिक से तात्पर्य उन आदतों से है जो हमे अपने पूर्वजों के व माता पिता के माध्यम से अनुवांशिक गुणसूत्र जो हमे प्रकृति द्वारा सहज कर हमें दिया गया है।
सबसे जरूरी जो हमे अपने आस पास के परिवेश से मिला होता है।जितनी चर्चा पचपन से 15 से 16 वर्ष की आयु तक आते आते  जो हमारे द्वारा नेत्रों के रास्ते वो सारे दृश्य जो बार बार घटित हुई तथा कानो के माध्यम से मष्तिष्क में ध्वनियों का मष्तिष्क तक पहुँच कर  स्थायी विचारों में स्थिर हो जाती है ओर जरा भी उससे मिलती जुलती ध्वनि व दृश्य का मष्तिष्क को आभास होने भर  से ,मन उसको अपने साथ यात्रा कराने लगता है  और यह प्रक्रिया निरन्तर चलती रहती है ।बार बार के अभ्यास से मानव प्रवृत्ति  का विकास होता है।

प्रवृत्ति से जाने व्यक्तित्व-

प्रवृत्ति के माध्यम से हम काफी हद तक जान सकते है कि व्यक्ति कैसा है । प्रवृति पर बहुत लिखा जा सकता है और कई विद्वानों ने लिखा भी है  जैसे-
  1. माना कोई शिक्षक है- आप जब भी उनसे चर्चा करेंगे तो वे हमेशा विद्यालय विद्यार्थियों के आस पास की चर्चा में ज्यादा ध्यान देंगे। और जो कुछ बचपन से उनके पास संस्कार के रूप में व जो अभिरुचि है उस पर ही बात करेंगे।
  2. किसान से  शिक्षण के बारे में तथा शिक्षक से कृषि के बारे में चर्चा करें तो ताल मेल नही बैठेगा।क्योंकि जिनका जिस परिवेश में जीवन जीने का अभ्यासत है ।उसी पर उसका चिंतन बना रहता है।
  3. जिस प्रकार  कोई संगीतज्ञ को कोई धुन सुनते ही उसे आनन्द की अनुभुति होने लगती है,अन्य को होती है परंतु उसकी तुलना में कम।
माना कि एक रास्ते से दर्जी, नाई ,जुलाहा, मोची,विश्वकर्मा, सैनिक,इलेक्ट्रिशियन,प्लम्बर, डॉक्टर ,ओर  पशुपालक,पुजारी आदि गुजर रहे हो। तो आप पाएंगे कि सब के सामने दृश्य समान है .....किन्तु क्या सभी लोग समान दृष्टि से  देखरहे होते है । वे सारे के सारे क्रमशः दर्जी की दृष्टि में कपड़े और वेशभूषा पर विशेष ध्यान होगा ।नाई का दाढ़ी मूंछों ओर बालो पर, जुलाहे का रंगरोगन पर, मोची का पडवेशों पर ,विश्वकर्मा का भवनों पर, सैनिक का सुरक्षा पर,एलेक्ट्रिशयन का विद्युत के तारों पर,प्लम्बर का पाइप लाइन पर, डॉक्टर का स्वास्थ्य पर, पशुपालक का पशुओं पर,तथा पुजारी का मंदिर पर विशेष ध्यान होता है।

निष्कर्ष -

हमे आगे बढ़ने  व कुछ नया करने में कई कठिनाईयों का सामना करना होता है । उसमें  सबसे बड़ी कठिनाई या चुनौती यह होती है कि लोग क्या कहेंगे। यदि हमारा लक्ष तय व निर्धारित है।तब, आप लोगो की परवाह किये बिना अपने मार्ग में बढ़ते रहे ।जो जैसा होता है वो वैसा ही आप के बारे बिचार रखता है।
जब आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेते है तब  लोगों के मत आप के अनुसार  व सकारात्मक हो जाते है। 

Translate in english

curiosity-

 Everyone has great curiosity, around themselves


 Trend -

 Now it is necessary for us to know how they are manufactured.  Yes, there is also a fact that some of the trends are inherited from us. Genetic refers to the habits we have inherited from our ancestors and parents through genetic chromosomes that have been given to us naturally by nature.

 The most important is that we got mixed up with the surrounding environment. The discussion that came from the age of 15 to 16, which happened through our eyes again and again, happened all over the scene and through the ears of the sounds in the brain.  After reaching the brain, it becomes stable in permanent thoughts and even if the mind is aware of the sound and visual resembling it, the mind starts to travel with it.  Land and this process leads to the development of the human tendency to keep moving constantly practice Kbar time.

 Personality known by trend

 Through the tendency we can know to a great extent what the person is like.  A lot can be written on the trend and many scholars have also written like -

 Suppose there is a teacher - whenever you discuss them, they will always pay more attention to the discussion around the school students.  And whatever they have since childhood, they will speak only in the form of rites and interests.

 If you discuss about education with the farmer and agriculture with the teacher, then the rhythm will not match, because the environment in which one is used to live, his thinking remains on him.

 Just as a musician starts listening to a tune, he begins to experience joy, others do but less than that.

 Suppose a tailor, barber, weaver, cobbler, Vishwakarma, soldier, electrician, plumber, doctor, and cattleman, priest etc. are passing through a path.  So you will find that the view is the same in front of everyone… but are all people looking at the same vision.  All of them will have special attention to clothes and costumes in the eyes of the tailors respectively. Barber of beard on mustache and hair, weaver on color, cobbler's footwear, Vishwakarma's buildings, soldier's security, electrician's electric wires  But, the plumber has special attention on the pipeline, the doctor's health, the cattleman on the animals, and the priest's temple.

 Conclusion -

 We have to face many difficulties in moving forward and doing something new.  The biggest difficulty or challenge is what people will say.  If our aim is fixed and fixed, then, regardless of the people, you continue to move in your path. Whatever happens, it keeps thinking about you.

 When you achieve your goal, then people's opinions become positive and positive according to you.

Tuesday, 12 May 2020

प्रेम पत्र / Love letter

रुक्मणि जी का श्रीकृष्ण को पत्र

महाराज भीष्मक विदर्भ देश के अधिपति थे। उनके 5 पुत्र और एक सुंदर कन्या थी। सबसे बड़े पुत्र का नाम रुक्मी और चार छोटे थे, जिनके नाम से क्रमशः रुक्मरथ, रुक्मबाहु, रुक्मकेश और रुक्ममाली। इनकी बहिन थी सती रुक्मणि।
जब रुक्मणि जी ने भगवान श्री कृष्ण के सुंदर पराक्रम गुण और वैभव की प्रशंसा सुनी जो उनके महल में आने वाले अतिथि प्राय किया करते थे। तब से उसने यही निश्चय किया कि भगवान श्रीकृष्ण ही मेरे अनुरूप पति हैं। इधर भगवान श्री कृष्ण भी समझते थे कि रुकमणी में बड़े सुंदर सुंदर लक्षण हैं वह परम बुद्धिमती है, उदारता है सौंदर्य शील स्वभाव और गुणों में भी अद्वितीय हैं। इसलिए रुक्मणि ही मेरे अनुरूप पत्नी है। अतः भगवान श्रीकृष्ण ने भी विवाह करने का निश्चय किया।
भगवान श्री कृष्ण ने ब्राह्मण देवता से पूछा -
ब्राह्मण देव आप किस प्रयोजन से यहां पधारे । तब ब्राह्मण देव रुक्मणी जी का संदेश कहने लगे

रुक्मणि जी ने कहा है- 

हे त्रिभुवन सुंदर आपके गुणों, को जो सुनने वालों के कानों के रास्ते ह्रदय में प्रवेश कर के एक-एक अंग के ताप ,जन्म जन्म की उलझन बुझा देते हैं तथा अपने रूप सौंदर्य को जो नेत्र वाले जीवो के नेत्रों के लिए धर्म ,अर्थ, काम, मोक्ष चारों पुरुषार्थ के फल एवं स्वार्थ परमार्थ, सब कुछ है । श्रवण करके प्यारे अच्युत । मेरा चित्त लज्जा, शर्म सब कुछ छोड़कर आप में ही प्रवेश कर रहा है ।

हे पुरुष भूषण आप ही बताइए- ऐसी कौन सी कुलवती महागुणवती और धैर्यवती ,कन्या होगी जो विवाह के योग्य समय आने पर आपको ही पति के रूप में वरण न करेगी ? इसलिए हे प्रियतम !  मैंने आप को पति रूप से वरण किया है। मैं आपको आत्मसमर्पण कर चुकी हूं । आप अंतर्यामी है मेरे हृदय की बात आप से छिपी नहीं है। आप यहां पधार कर मुझे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कीजिए। हे प्राण बल्लभ ! मैं आप सरीखे वीर को समर्पित हो चुकी हूं । आपकी हूं। अब जैसे कोई सिंह का भाग सियार(लोमड़ी) छू जाए ।वैसे ही कहीं शिशुपाल निकट से आकर मेरा स्पर्श न कर जाए । यदि मैंने जन्म जन्म में पूर्त( कुआ बावड़ी आदि खुद वाना ) इष्ट ( यज्ञ आदि करना ) दान , नियम , व्रत तथा देवता , ब्राह्मण और गुरु आदि की पूजा के द्वारा भगवान परमेश्वर की आराधना की हो और वे मुझ पर प्रसन्न हो तो भगवान श्रीकृष्ण आकर मेरा पाणीग्रहण करें। शिशुपाल अथवा दूसरा कोई भी पुरुष मेरा स्पर्श ना कर सके।

हे प्रियतम ! आप अजीत हैं जिस दिन मेरा विवाह होने वाला हो उसके एक दिन पहले आप हमारी राजधानी में गुप्त रूप से आ जाइए और फिर बड़े-बड़े सेनापतियों के साथ शिशुपाल तथा जरासंध की सेनाओं को मथ डालिए तहस-नहस कर दीजिए और बलपूर्वक राक्षस विधि से वीरता का मूल्य देकर मेरा पाणीग्रहण कीजिए।
यदि आप यह सोचते हो कि' तुम तो अनंतपुर में भीतर के जनाने महलों में पहरे के अंदर रहती हो तुम्हारे भाई बंधुओं को मारे बिना मैं तुम्हें कैसे ले जा सकता हूं?
तो इसका उपाय मैं आपको बतला देती हूं । हमारे कुल का ऐसा नियम है कि विवाह के पहले दिन कुल देवी का दर्शन करने के लिए एक बहुत बड़ी यात्रा होती है। जुलूस निकलता है जिसमें विवाही जाने वाली कन्या को दुल्हन को नगर के बाहर गिरिजा देवी के मंदिर में जाना पड़ता है।
हे कमलनयन ! यदि मैं आपका यह प्रसाद ,आपकी वह चरण धूलि नहीं प्राप्त कर सकी तो व्रत द्वारा शरीर को सुखाकर प्राण छोड़ दूंगी। चाहे उसके लिए सैकड़ों जन्म क्यों न लेने पड़े कभी ना कभी तो आपका वह प्रसाद अवश्य ही मिलेगा।
ब्राह्मण देवता ने कहा - 
यदुवंश शिरोमणि  ! यही रुक्मणि का अत्यंत गोपनीय संदेश है जिन्हें लेकर मैं आपके पास आया हूं ।इसके संबंध में जो कुछ कहना हो विचार कर लीजिए और तुरंत ही उसके अनुसार कार्य कीजिए और मुझे विदा कीजिए।

Translate in english

Rukmani's letter to Shri Krishna

 Maharaj Bhishmak was the suzerain of Vidarbha country.  He had 5 sons and a beautiful girl.  The eldest son was named Rukmi and four younger, namely Rukmarath, Rukmabahu, Rukmakesh and Rukmali respectively.  His sister was Sati Rukmani.
  When Rukmani heard the praise of Lord Krishna's beautiful valor and splendor, the guests who used to visit his palace often did.  Since then, she has decided that Lord Krishna is my husband.  Here Lord Krishna also understood that Rukmani has very beautiful beautiful traits, it is supreme intelligence, generosity, beauty is also unique in modesty and qualities.  Therefore Rukmani is my corresponding wife.  Hence Lord Krishna also decided to get married.

 Lord Krishna asked the Brahmin deity -

 For what purpose did Brahmin Dev come here.  Then the Brahmin started saying the message of Dev Rukmani

 Rukmani has said-

 O Tribhuvan Sundar, your qualities, which enter the heart through the ears of the hearers, extinguish the confusion of each organ, birth after birth, and your form beauty which is the meaning of religion, meaning, for the eyes of living beings.  Work, salvation is the fruit of all four efforts and selfishness is everything.  Achyutha beloved by listening.  My mind is ashamed, leaving everything in shame and entering you.

 Hey Purush Bhushan, you tell me - Which Kulvati will be Mahagunavati and Dhyanavati, the girl who will not choose you as her husband when it comes to the time of marriage?  So dear!  I have chosen you as a husband.  I have surrendered to you.  You are interiors, my heart is not hidden from you.  Please come here and accept me as your wife.  Hey Pran Ballabh!  I have been devoted to a hero like you.  I am yours  Now as if a lion's part touches a jackal (fox), so does Shishupala come near and touch me.  If I have worshiped Lord God through birth, devotion, rituals, fasting and worship of God, Brahmin and Guru etc. and I am pleased with me, then Lord Shri Krishna  Come and take my possession  Shishupala or any other man could not touch me.

 Hey dear  You are Ajit, the day before I am going to get married, you come to our capital in secret and then along with the big commanders, destroy the forces of Shishupala and Jarasand, destroy and force the valor by the monster method.  Take my price by paying Rs.

 If you think that 'You live inside the guard in the inner palaces of Anantapur, how can I take you without killing your brothers?

 So I will tell you the solution.  Such is the rule of our family that on the first day of marriage there is a huge journey to see the Goddess.  A procession emerges in which the bridegroom has to go outside the city to the bride's temple of Girija Devi.

 Hey Kamalnayan!  If I could not get this Prasad of yours, that phase of your dust, then after drying the body by fasting, I will give up my life.  Even if you have to take hundreds of births for him, you will definitely get that Prasad.

 The Brahmin deity said -

 Yaduvansh Shiromani!  This is Rukmani's very confidential message that I have come to you with. Think about what you have to say and act immediately and send me off.

Sunday, 10 May 2020

माँ का अनन्त स्नेह / Eternal affection of mother

मेरी माँ की आंखें

आज के परिपेक्ष में संस्कृति और परिवेश के बदलाव के कारण  या यूं कहें कि संस्कारों का हनन हो गया, इस कारण आज पूरे विश्व में वृद्धा आश्रमों की वृद्धि होती जा रही है। इसका अर्थ यह है कि हमें अपने माता-पिता के प्रति स्नेह व प्रेम को भुला दिया गया है या खो दिया गया। परंतु हम यह नहीं जानते कि जब हम देखना बोलना चलना भी नहीं जानते थे, तब मां ने हमें सिखाया पिता ने आश्रय दिया और इस लायक बनाया और आज हम उन्हें वृद्धाश्रम छोड़ आते है। एक बात अवश्य कहने में अजीब सी जरूर लगेगी परंतु सत्य यही है । कि हमारी संताने जो यह देखती है कि अमुक अमुक दादा दादी को वृद्धाश्रम में छोड़कर आ गए ।वह भी आपके लिए यह ताना-बाना बुनने लगते हैं कि आने वाले समय में मुझे भी इन्हें वृद्ध आश्रम में छोड़ना है। मेरी आप लोगों से इस लेख के माध्यम से यह विनती है कि मां एक स्वर्ग है, मां एक संसार है, मां ने इस घर को बसाया है। जिसमें हम निवास करते हैं मााँ ने वह वाणी दी है जिससे हम बोलते हैं मां ने वो आंखें दी जिससे हम देखते हैं माँ ने एवं दिल  दिया किसी के लिए धड़कता है ।आप काम करते हैं वो हाथ  मां ने दिये है।और उनमें ताकत पिता ने । वह दिल   जो आपके सीने में धड़कता है वह दिल मां के द्वारा दिया है।
 एक मार्मिक रचना 

मेरी माँ की आँखें

मैं छोटा था तब भी देखती थी ये आँखे,
हम लौटकर देर से घर आते ,राह ताकती ये आँखे।

अब मैं सयाना  हो गया किन्तु अभी भी जागती है,
                                         मेरी माँ की आँखे।

रोज़  अनवरत   सा    सिल-सीला   जारी   है,
नही     थकती   है ,   मेरी   माँ  की   आँखे ।

अंतिम स्वास तक भी मुझे देखने की तमन्ना 
    रखती     है , मेरी     माँ     की  आँखे  ।

पंच तत्वों में विलीन होकर भी हमे महफूज़ ,
रखने की ख्वाईश रखती है,
                                 मेरी माँ की आँखे।
________________________________________

My mother's eyes




 In today's context, due to the change of culture and environment, or say the rites have been violated, due to this, there is an increase of old age ashrams all over the world.  This means that we have forgotten or lost our affection and love for our parents.  But we do not know that when we did not even know how to speak, mother taught us, the father gave us shelter and made it worth it and today we leave them old age home.  It would seem strange to say one thing, but this is the truth.  That our Santa sees that so many of his grandparents have left the old age home and they also come to you and weave it to you that I will have to leave them in the old ashram.  I request you through this article that mother is a heaven, mother is a world, mother has built this house.  In which we live, I have given the voice that we speak, the mother gave the eyes with which we see the mother and the heart beats for someone. You have given those hands to the mother.  has .  The heart that beats in your chest is given by the mother.

 A touching composition
 My mother's eyes
 I used to see these eyes even when I was little,
 We returned home late, these eyes stared.
 Now I am grown but still awake,
My mother's eyes
Every day continues unabated,
Not tired, my mother's eyes.
 Wish to see me till the last breath
Keeps my mother's eyes.
Even after merging the five elements, we feel safe,
                       Wants to keep ,My mother's eyes.

स्वार्थ युक्त प्रेम / Selfish love

प्रेम के रूप अनेक

लेखकों विद्वानों कवियों द्वारा प्रेम के साथ-साथ स्त्री चरित्र पर बहुत ज्यादा लिखा जा चुका है। कुछ हद तक सही भी है कि स्त्रियां " समय" है।
आप बोलेंगे आप ने स्त्री को समय की संज्ञा क्यों दी? वह इसलिए कि समय हमेशा चलायमान रहता है  स्थिर नहीं रहता तथा हमेशा समय बलवान होता है। ठीक इसी प्रकार स्त्री का भी मन  चंचलता के कारण वह स्थिर नहीं रहता , चलायमान रहता है। हां इसके अपवाद भी हो सकते हैं। किंतु उनकी मात्रा नगण्य ही होगी।
 जैसा कि हम सब जानते हैं हमारा इतिहास गवाह है जो हिंदी साहित्य में रुचि रखते होंगे उन्हें ज्ञात भी होगा ।
                                                                    शहंशाह मोहम्मद रंगीले के दरबार में घनानंद मीरमुंशी थे । जिनका नाम घनानंद था और उस दरबार में सुजान  नामक नृत्यकी से वे प्रेम करते थे तथा सुजान(नृत्यकी) भी घनानंद से प्रेम करती थी।  एक दिन सुजान ने धनानंद से बचन माँगा - " कि आज से जो भी लिखोगे सिर्फ मेरे लिए ही लिखोगे।" घनानंद ने वचन दे दिया और वे अपनी प्रत्येक रचना में तब से सुजान का जिक्र अवश्य करते । एक रोज मोहम्मद शाह रंगीला के दरबार में सुनाने को कहा गया । धनानंद ने अपनी रचना में सूजान का  बड़ा  सुंदर वर्णन सुनाया। सुजान भी दरबार में उपस्थित थी मोहम्मद शाह ने देखा और सुना की घनानंद ने मेरी अवहेलना की  है और सारा वर्णन सुजान के लिए किया । मोहम्मद शाह रंगीला घनानंद से नाराज होकर, दरबार से धनानंद को निकाल दिया ।तब धनानंद ने सुजान की ओर मुस्कुरा कर देखा तो सुजान ने अपना मुंह फेर लिया और वे वृंदावन आ गए । तब से सुजान के नाम से काव्य रचना करने लगे वृंदावन में आकर।
 समय आने पर सुजान ने अपना प्रेम का असली रूप दिखाया और उनसे नाता तोड़ लिया।
 परंतु घनानंद ने  सुजान शब्द का अर्थ नृत्यकी से नही रखा ।बाद में सुजान के नाम  से ठाकुरजी( वृंदावन बिहारी ) को बुलाने के लिए किया करते।
 उपरोक्त उदाहरण से यह सिद्ध हुआ कि पत्नी पर भरोसा किया जा सकता है । परंतु स्त्रियों पर नहीं।कई जातकों का  प्रेम करने का मतलब - कोई सुंदरता से प्रेम, कोई धन से प्रेम ,तो कोई कामना पूर्ति हेतु प्रेम तथा कोई बदला लेने हेतु भी प्रेम की चादर ओढ़ लेती हैं और समय आने पर उतार देती है।

विशेष : "पुरूष के एक हजार सच पर ,स्त्री का एक झूठ भारी है।।"
जीवन मे सच्चा प्रेम पाना दुर्लभ है,
         जिनपर कृष्ण की कृपा है उनको शुलभ है।
        
Translate in english

Many forms of love

 Much has been written by writers and scholarly poets on female character along with love.  It is also true to some extent that women are "time".


 As we all know, our history is a witness which will be known to those who are interested in Hindi literature.

 Ghananand Mirmunshi was in the court of Emperor Mohammad Rangile.  Whose name was Ghananand and in that court he used to love a dancer named Sujan and Sujan (Nrityki) also loved Ghananand.  One day Sujan asked Dhananand to escape - "From today on, whatever you write will only be written for me."  Ghanananda gave the promise and he would mention Sujan in each of his works from then on.  One day I was asked to recite in the court of Mohammad Shah Rangeela.  Dhanananda gave a beautiful description of swelling in his work.  Sujan was also present in the court Mohammed Shah saw and heard that Ghananand has disregarded me and described the whole thing for Sujan.  Angered by Mohammad Shah Rangeela Ghananand, Dhananand was expelled from the court. When Dhananand smiled at Sujan, Sujan turned his face and came to Vrindavan.  Since then, he started composing poetry in the name of Sujan and came to Vrindavan.

 When the time came, Sujan showed his true form of love and broke up with her.

 But Ghanananda did not take the word Sujan to mean dance. Later, he used to call Thakurji (Vrindavan Bihari) by the name of Sujan.

 From the above example it is proved that the wife can be trusted.  But not on women. To love many natives means - love for beauty, love for money, love for fulfillment and revenge, cover the sheet of love and take off when the time comes.


 Special: "On a thousand truths of a man, a lie of a woman is heavy."

 It is rare to find true love in life,

 Those who have the blessings of Krishna, they are proud.

Saturday, 9 May 2020

गुरु भक्ति व संगीत प्रेम / Guru devotion and love music

प्रभु को समर्पित 

अधिकतर लोग सांसारिक लोगों को खुश करने के लिए एवं वाह वाही लूटने के लिए तथा धन अर्जित करने के लिए संगीत का सहारा लेते हैं।
परंतु संगीत का सहारा प्रभु को मनाने के लिए समर्पित व समर्पण भाव से गाए जाने वाला संगीत प्रभुप्रेम व भक्ति  है ।  परंतु   भजन  गाने  वाले  जो संगीतकार हैं सिर्फ सांसारिक लोगों को खुश करने से, कई श्रेष्ठ है ।जो प्रभु प्रेम में डूबकर प्रभु के लिए गाते है।।
प्रसिद्ध गायक तानसेन शहंशाह अकबर के दरबार में कार्यरत थे । एक बार  अकबर ने उनसे पूछा -"मियां तानसेन आप से बेहतर गायक तो शायद दुनिया में कोई ना हो । "तानसेन ने कहा- हुजूर! ऐसा कहने से पहले आप एक बार मेरे गुरु संत श्री हरिदास का गायन सुन ले ।परंतु ! वह किसी के लिए नहीं गाते जंगल में छिपकर संत हरिदास का गाना सुने ।तब अकबर और बीरबल दोनों ने ऐसा ही किया । संत हरिदास का गायन सुनकर अकबर मंत्रमुग्ध हो गया और तानसेन से बोला - आप बुरा ना माने तो एक बात हम कहते हैं । गाते तो आप भी अच्छा है ,पर आपके गुरु के गायन में जो रस हैं वह आप में नहीं है ।तानसेन ने उत्तर दिया नहीं हुजूर इसमें बुरा मानने वाली क्या बात है ।आपने जो बोला वह सच ही बोला है मेरे गुरु भगवान को प्रसन्न करने के लिए गाते हैं और मैं आपको प्रसन्न करने के लिए गाता हूँ ।स्वार्थ से हर वस्तु का स्तर गिर जाता है और यही सिद्धांत संगीत पर भी लागू होता है ।अकबर को महसूस हुआ कि प्रभु को समर्पित होकर किया गया कार्य सहज ही दिव्यता को प्राप्त हो जाता है और किसी के लिए किया गया कार्य दिव्यता को प्राप्त नहीं होता है।
श्री हरिदास बाबा के नित्य सेवा भाव से संगीत मय भक्ति से प्रसन्न होकर श्री बांके बिहारी जी  का श्री विग्रह प्राकट्य है जो आ भी वृन्दावन में बांकेबिहारी मंदिर में विराजमान है।जहाँ बाबा हरिदास नित्य  रात्री में राधा कृष्ण का बाल स्वरूउ का दर्शन किया करते थे उस स्थान को वृन्दावन में निधिवन के नाम से प्रसिध्द है।
 भक्ति मय भजन
https://youtu.be/_7hgxYn2uGc
------------------------------------–------------------------------
Translate in English

Devoted to god

 Most people resort to music to please the worldly people and to rob the world and earn money.

 But the support of music is dedicated to celebrating God and the music sung with devotion is love and devotion.  But musicians who sing hymns are better than just to please the worldly people, who sing for the Lord by drowning in the love of God.

 The famous singer Tansen was employed in the court of Emperor Akbar.  Once Akbar asked him - "Mian Tansen is a better singer than you, there may not be anyone in the world." Tansen said - Hujur!  Before saying this, you should listen to the singing of my Guru Saint Shri Haridas once.  He does not sing for anyone and hears the song of Saint Haridas hiding in the forest. Then both Akbar and Birbal did the same.  On hearing the recitation of Saint Haridas, Akbar was enchanted and said to Tansen - If you do not mind, we say one thing.  You are also good to sing, but you do not have the juices in your Guru's singing. Tansen has not replied, what is it that is bad for you. What you said is the truth, my Guru has pleased God.  Sing for and I sing to like you. From selfishness the level of everything falls and the same principle applies to music. Akbar felt that he was devoted to God.  Or task is to get comfortable with divinity and does not get the work done divinity to anyone.

 Pleased with the devotion to music by Shri Haridas Baba's constant service, Shri Banke Bihari ji's Shri Vigraha Prakat is sitting in the Bankebihari temple in Vrindavan.  The place is popularly known as Nidhivan in Vrindavan.
https://youtu.be/_7hgxYn2uGc

Friday, 8 May 2020

सुन्दर सी दुल्हन देखने का नुक्शा/Beautiful bride look

आज से लगभग 15 -20 वर्षों पहले
लगभग सब अरेंज मैरिज ही होती थी।भारत गाँवों में वास्ता है और गाँवों की परम्परा के अनुसार ही विवाह होते है।
क्या आपने कभी किसी भी लड़के से पूछा जो अपने माता पिता या परिजनों के साथ लड़की देखने ,लड़की के घर गए हो।क्या? कि आप ने लड़की देखी ।उत्तर मिलेगा हा देखी।अगला प्रश्न तुम्हें पसन्द है ?लड़के का उत्तर हा/ना होगा।
परन्तु मैं कहता हूँ लड़के ने लड़की को देखा ही नही।आप बोलेंगेके वो कैसे....वो ऐसे कि जब पूरा परिवार बैठा है,उसके बीचमे लड़की को कोई बस्तु की तरह तो नही पेश करेंगे ना।
इसलिए माता पिता या परिजन लड़की को चाय पानी या नास्ता लाने को बोलते है।सहीं है न ,जब लड़की ट्रे लेकर  आती है उसमें सारा नास्ता पानी रखा होता है लड़की की नज़र ट्रे पर ओर नास्ता या चाय लेते समय लड़के की नजर नास्ते की प्लेट/चाय कॉफी की प्याली पर।इतने में लड़का प्लेट उठाकर प्लेट संभलता उनमे चमच्च पकड़ता तब तक लड़की जा चुकी होती है।
अब बताइये दोनों ने एक दूसरे को देखा ही नही। ज्यादा से ज्यादा हाथ की चूड़ी ओर अंगूठे पर लगी नैल पालिस।
ओर कहते है हम लड़की देखने गए।कितनी सच्चाई है,आप खुद इन बातों का अंदाजा लगा सकते है।
परन्तु वर्तमान में सुंदरता के पीछे इसकदर पड़े है जैसे शिकारी  हिरण के पीछे।ओर शादियां टूटती है। और पहले बाली शादी ।

Translate in English

15-20 years ago
 Almost all the arranged marriages used to take place. There is an arrangement in the villages of India and marriages are done according to the tradition of the villages.

 Have you ever asked any boy who has gone to the girl's house to see the girl with her parents or relatives.  That you saw the girl. You will get the answer. Ha see. Next question you like? The answer of the boy will be yes / no.

 But I say that the boy has not seen the girl. You will say how they are like that. When the whole family is sitting, they will not present the girl as an object in the middle of it.

 Now tell me, both of them did not see each other.  Nail palis located on the thumb and thumb of maximum hand.

 And it is said that the we went to see the girl. How much is the truth, you can guess these things yourself.

 But presently, beauty is behind such as hunter behind deer. Marriages break up.  And first earring wedding

पशु पक्षी जानते है प्रकृति का संकेत / Animal birds know the sign of nature

पशु पक्षी जानते है प्रकृति का संकेत

प्रकृति ने पशुओं को मनुष्य से अधिक संवेदनशील बनाया है
तभी तो वे आगामी खतरो का आभास कर लेते हैं और अपने व्यवहार के माध्यम से इसे अभिव्यक्त करते हैं। यदि मनुष्य पशुओं द्वारा दिए गए इन संकेतों को समझ सकते तो शायद भीषण प्राकृतिक आपदाओं से वह भी अपना बचाव कर सकते। इसी कारण आज विश्व भर के विशेषज्ञ पशुओं की सांकेतिक भाषा का पता लगाने के लिए लगे हुए हैं सन 1942 की बात है कि मैडबर्ग( जर्मनी )में एक व्यक्ति दाड़ी बना रहा था। कि बिल्ली की आवाज सुनकर उसने दरवाजा खोल दिया उसने देखा कि दरवाजे के बाहर एक बिल्ली खड़ी है जो अचानक व्यक्ति का पायजामा पकड़कर बाहर की ओर खींचने लगी और फिर भागी ।यह देखने के लिए की बिल्ली उसे कहां ले जाना चाहती है।
वह भी बिल्ली के पीछे पीछे दौड़ने लगा करीब आधा किलोमीटर जाने के बाद दिल्ली ने भागना बंद कर दिया, लेकिन उसी क्षण ब्रिटिश वायुसेना के विमानों ने उस घर  पर बम  गिरा दिया। जिस घर में वह रहता था और उसके देखते ही देखते उस घर की इमारत मिट्टी के ढेर में तब्दील हो गई ।जब वह व्यक्ति अपने घर लौटा तो अपने को सुरक्षित देख उसके मन में बिल्ली के प्रति गहरा आभार जागा। जिसने उसके प्राणों की रक्षा की थी । मनुष्य को छोड़कर बाकी अन्य सभी प्राणियों को यह आभास कर लेने की शक्ति प्राप्त है।

 इसी कारण नष्ट होने वाले जहाज से चूहे निकलकर भागने लगते हैं। आकाशी बिजली व तेज तूफान से जंगलों में आग लगने से पूर्व बंदरों की टोलियां जंगल छोड़कर चली जाती हैं और भारी तूफान की संभावना होने पर ध्रुवीय भालू खाना छोड़ देते हैं ।जबकि मौसम विभाग के लोग इस बारे में नहीं जान पाते । यह सब उदाहरण हैं ।जो यह दर्शाते हैं कि पशु-पक्षियों को आगामी खतरो व घटनाओं  का पूर्वाभ्यास हो जाता है। यह सब कैसे होता है, इसका कोई ठोस स्पष्टीकरण नहीं है। यह सब तो उन्हें प्राकृतिक प्रदत उपहार है। जिनके द्वारा वह प्रकृति में आगामी घटनाओं को महसूस कर लेते हैं और अपने बचाव हेतु प्रतिक्रिया देते हैं। सत्य यही है कि प्रकृति ऐसे संकेत हमें भी देती है ,परंतु प्रकृति से मुंह मोड़ लेने के कारण न तो हम उन्हें समझ पाते हैं और न ही उनके आधार पर अपने जीवन के लिए सुरक्षित व्यवस्था बना पाते हैं। 

 विशेष : अतः यदि मनुष्य चाहे तो प्रकृति के संकतों को समझ सकता है अपने ज्ञान इंद्रियों के द्वारा और ऋतु परिवर्तन और पशु पक्षियों गतिविधियों को देखकर जानकारियां हासिल कर सकता है ।तथा जानकारियों के माध्यम से आने वाली आपदाओं से बच सकता है।।

Translate in inglish

Animal birds know the sign of nature

 Nature has made animals more sensitive than humans
 That's when they realize the upcoming dangers and express it through their behavior.  If humans could understand these signs given by animals, then perhaps they could also protect themselves from severe natural disasters.  That is why today experts from all over the world are engaged to find the sign language of animals. It was in 1942 that a person was making a beard in Madberg (Germany).  Hearing that cat's voice opened the door, he saw a cat standing outside the door, who suddenly grabbed the person's pajama and started to pull out and then ran. To see where the cat wants to take him.

 He too started to run after the cat and after running about half a kilometer, Delhi stopped running, but at that moment British Air Force planes dropped the bomb at that house.  The house in which he lived and the building of that house turned into a pile of mud. When that person returned to his house, seeing himself safe, he would feel deep gratitude to the cat.  Who protected his life.  Except humans, all other beings have the power to realize this.


 For this reason, rats start escaping from the destroyed ship.  Before monkey fires in the forests due to lightning and strong storms, the monkeys' troupes leave the forest and polar bears give up food when there is a possibility of heavy storms.  These are all examples. This shows that animals and birds get rehearsal for the upcoming threats and events.  There is no concrete explanation for how all this happens.  All this is a natural gift to them.  By which he realizes the upcoming events in nature and reacts to his rescue.  The truth is that nature also gives us such signs, but due to turning away from nature, we neither understand them nor are we able to make safe arrangements for our lives on the basis of them.


 Special: Therefore, if man wishes, he can understand the concepts of nature and gain knowledge through his knowledge senses and by observing the changes of seasons and animals and birds and can avoid the disasters coming through the knowledge.

Thursday, 7 May 2020

मित्रता के आत्मीय स्नेह की ताकत

मित्रता के आत्मीय स्नेह की ताकत

कच्छ में मुकुंदी लाल नाम का एक व्यक्ति रहता था उसकी नसीर नामक एक नई से गहरी मित्रता हो गई ।
संयोगवश मुकुंदी लाल को  उन्हीं दिनों जुआ खेलने की लत भी लग गई इसका पता जब नसीर को पता चला तो उसे बहुत दुख हुआ और जब मुकुंदी से पांच-छह दिन दिनों तक मिलने नहीं पहुंचा तो । मुकुंदी उससे मिलने उसकी दुकान पर गया पता चला कि नसीर दरवाजे के पीछे बैठ कर रो रहा है ।मुकुंद ने अपने मित्र नसीर से उसके रोने का कारण पूछा। नसीर ने उत्तर दिया-" मित्र मेरे रोने का कारण यही है कि तुम्हें जुआ खेलना आरंभ कर दिया है। सब  लोग तुम्हें नहीं मुझे दोष देंगे कि एक नाई से दोस्ती होने के कारण मुकुंदी लाल ने गलत राह पकड़ ली।
इसलिए या तो तुम मुझसे रिश्ता तोड़ दो या जुआ खेलना छोड़ दो।" मुकुंदी पर नसीर की बातों का गहरा प्रभाव पड़ा और उसने उसी दिन से जुड़े को तिलांजलि दे दी सच्चे मित्र का प्रेम और सच्चे मित्र का यही कर्तव्य है कि वह अपने मित्र को सही राह दिखाएं और सुख- दुःख में उसका साथ निभाए ऐसी मित्रता होने पर हमेशा, मित्र कभी भी गलत रास्ते पर नहीं जा जा सकता ।वह हमेशा अपने मार्ग में आगे बढ़ता है और उन्नति के मार्ग में निरंतर आगे बढ़ता है। ऐसे मित्र का मिलना भी दुर्लभ और सच्चे मित्र का जीवन में  सच्चा स्नेह मिलना  एक मणि के समान होता है।
________________________//____________________

Translate in english

The power of kindred affection for friendship

 A man named Mukundi Lal lived in Kutch and became deeply friends with a new man named Nasir.



 Incidentally, Mukundi Lal also became addicted to gambling at the same time when Naseeb came to know that he was very sad and did not reach Mukundi for five-six days.  Mukundi went to her shop to find that Naseer was crying behind the door. Mukund asked his friend Naseer the reason for his crying.  Naseer replied- "Friend, the reason for my crying is that you have started to gamble. Not everyone will show me that Mukundi Lal took the wrong path due to friendship with a new friend."



 So either you break up with me or quit gambling. "Mukundi had a profound influence on Nasir's words and he left the same day to be associated with a true friend's love and a true friend's duty to his friend.  Always show the right path and always have such friendship with you in happiness and sorrow, a friend can never go on the wrong path.  The increases continue to grow Rg. That meet the friend is also rare and similar to a gem get true love in the life of a true friend.

Wednesday, 6 May 2020

निःस्वार्थ अटूट प्रेम

समय बीतता गया पक्षियों का झुण्ड आता- जाता और कई पक्षियों का मैं( बरगद) आसियाना हूँ ।मैं वृक्ष जो हूँ। मैं अन्य जीवों की तरह चल-फिर तो नही सकता किन्तु अपने नियत स्थान पर रहकर सेवा करता हूँ। मेरी शाखाओं में कई पक्षियों ने अपना घोंसला बना रखा था, ओर आज भी रखे है।
उसमे एक कबूतर और कबूतरी भी निवास करते थे। कबूतर बोला जब मैं तुझे नहीं जानता था तब मैं मंदिर  की गुम्मद पर आकर बैठता ,तब तुम मंदिर के पास बाले कुँए से जल लेने आती थी।ये रोज का सिलसिला शिव मंदिर के पुजारी ने देखा कि ये कबूतर  का जोड़ा रोज प्रातः ओर सायं काल  नित्यप्रति आता है परन्तु दूर -दूर बैठ कर एक दूसरे को निहारता रहता है।  उन दिनों ,बड़े शांत व स्नेह के भाव से ,मंदिर में भगवान शिव की आराधना  करने बाले ऋषि ने अपने तपो वल से हम दोनों की भावनाओं को जान लिया और हमे भोले बाबा के सामने ले जाकर हमरा प्रेम विवाह करा दिया ।तब से यह बरगद का पेड़ हमे रक्षा आश्रय दे रहा हैं।यह सुन कबूतर ओर कबूतरी प्रेम में  डूब गए । ऐसा समय  आया कि..........
कबूतरी को एक शिकारी ने  पिजरे में कैद कर लिया ,
ओर जिस पिंजरे में कैद किया उसमे पहले से एक कबूतर कैद था उसके साथ विवाह कर दिया। आज भी कभी समय मिलता जब तब वह शिव मंदिर आती हैं.....
यह सुनकर बरगद बोला,अरे

कभी नही रूठा मैं किसी से सब रूठते है मुझसे ,
बिखर जाता है परिवार मेरे न रहने से ,
मैं धूरी हूँ चक्र की पकड़े रख्खा स्नेह से।

रूठ नही सकता मैं उन नन्हे पल्लवितों से,
जिसके हर एक पल को सहेजा है पलको से।

प्रत्यगित हूँ मै अपना पूरा जीवन देंने को,
जकड़ा हूँ मैं अकाट्य साँसों की डोर से।

पता है,मैं नीर भरता हूँ धरा की गहराई से,
समेत लेता हूँ मैं गर्म स्वास वायुमंडल से ।

सहेजता हूँ  सबको मैं अटल विश्वास से,
संग छोड़ देते हैं अपने भी हवा के बहकावे से।

स्तब्ध सा खड़ा रहता हूँ मैं परिन्दों की आवाज़ से,
आश लगाए लौट आते है, अस्ताचल की आहट से।।

Translate in English

As time passed, a flock of birds used to come and I (Banyan) of many birds are Asian. I am a tree.  I cannot walk and move like other creatures, but I stay and serve at my appointed place.  Many birds had built their nests in my branches, and are still kept today.



 It also housed a pigeon and a dove.  When I did not know you, the pigeon said, I used to sit on the temple's gum, then you used to come to the temple to fetch water from the well, this daily, the priest of the Shiva temple saw that this pigeon pair rose every morning and evening.  Everyday comes but keeps looking at each other from far away.  In those days, with great calm and affection, the sage, who worshiped Bhavana Shiva in the temple, knew the feelings of both of us with his tapas and took us in front of Bhole Baba and gave us our love marriage.  The tree is giving us shelter. Hearing this, the pigeon and the dove got drowned in love.  There came a time ……

 The pigeon was captured by a hunter in Pijre,



 And in the cage in which he was imprisoned, a pigeon was already imprisoned.  Even today we get time when she comes to the Shiva temple…

 Hearing this, Banyan said, hey


 I never get angry with anyone.

 The family falls apart because of me,

 I am clean with the affection of the wheel.





 I can not get angry with those little friends,

 Whose every moment is saved from the eyelid.


 I am waiting for my whole life,

 I am stunned by the dormant breath.


 I know, I fill the bottom of the stream,

 Including I take from the hot breath atmosphere.


 I save everyone with unwavering faith,

 They leave you with their own misguided air.


 I stand stunned by the voice of the alien,

 Hopefully come back, by the sound of Asthachal.

आकर्षण क्या है?/ What is attraction?

प्रेम ही संसार है - बड़ा ही रोचक विषय है ,किसी ने मुझे से पूछा - सारी दुनिया प्रेम मय है ओर  प्रेम (परम है) ही दुनिया है,तो इसकी सुर...