Sunday, 31 May 2020

आत्मीय प्रेम से टाला जा सकता हैं संकट।Crisis can be avoided with kindred love.

सन 1930 की मंदी में इंग्लैंड की एक पुरानी मिल घाटे में चली गई । स्टॉक का मूल्य कम रह गया और बिक्री घट गई
फलत है  । इस स्थिति यहां तक पहुंची कि मिल को बंद करने के अतिरिक्त और कोई चारा न रहा मालिक और मजदूरों में मुद्दतों का स्नेह संबंध चला आ रहा था। वस्तुस्थिति की सूचना देने के लिए एक दिन मालिक ने सब मजदूरों को बुलाया और कहा -" घाटा अब इतना बढ़ गया है कि मिल अब दिवालिया घोषित होने जा रही है ,हमारी और आपकी लंबी मित्रता का अंत होने में अब एक सप्ताह से अधिक का समय नहीं रह गया।"
मजदूर भारी मन से वापस चले गए। दूसरे दिन वे आए तो सभी अपने कामों पर जाने की अपेक्षा मालिक के दफ्तर पर लाइन लगाकर खड़े हो गए। उनमें से प्रत्येक एक-एक करके दफ्तर में घुसा और अपनी अपनी पासबुक के साथ चूकती पावती की रसीद मालिक की मेज पर रख कर चला गया। उन्होंने कहा- "जो हमारे पास जमा पूंजी है उसे आप निकाल ले, उसे घाटे की पूर्ति में लगा दें और मिल को चालू करने का प्रयत्न करें यदि मिल और आप डूबने जा ही रहे हैं। तो हम कम से कम अपनी जमा पूंजी तो साथ में डुबो ही सकते हैं।"

हजारों पासबुक साथ लेकर मालिक बैंक गया। बैंक आगे से नया उधार देने से स्पष्ट मना कर चुका था। इतनी सारी पासबुकस् को देखकर बैंक के व्यवस्थापक अचकचाया और कुछ विचार ने के पश्चात इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि जिस मिल के कर्मचारियों और मालिकों में कितना घनिष्ठ प्रेम व सहयोग है। उसका भविष्य बुरा नहीं हो सकता, यह लोग बुरे दिनों में किसी किस प्रकार मिलजुलकर निपट ही लेंगे ।यह सोचकर उन्होंने मिल को फिर से उधार देने का फैसला कर लिया फलतः मिल चालू रही और संकट के दिन ढल गए।
इसी प्रकार आज पूरा विश्व "कोरोना" महामारी से जूझ रहा है और हम सबका सहयोग रहेगा तो हम इस विश्व की महामारी  से निपट सकते हैं और मानव कल्याण के लिए हम सबको मिलकर एक साथ आना चाहिए हम अवश्य ही इस महामारी से निजात पाएंगे ऐसा मेरा विश्वास है।
_____________________________________________

In the 1930 recession, an old mill in England went into a loss.
  Stock price down
and sales down

 Is the result.  The situation reached such a point that there was no other option but to close the mill and the owners and laborers were having affection for issues.  One day the owner called all the workers to inform them of the situation and said - "The deficit has increased so much that the mill is going to be declared bankrupt, now more than a week is over for us and your long friendship.  No longer. "

 The workers went back with a heavy heart.  On the second day, when they arrived, instead of going to their work, they all lined up at the owner's office.  Each of them entered the office one by one and placed the receipt of the deferred acknowledgment with his passbook on the owner's table.  He said- "You take out the deposit we have, put it in deficit and try to start the mill. If the mill and you are going to sink, then we will at least get our deposit  Can be immersed in. "


 The owner went to the bank with thousands of passbooks.  The bank had expressly refused to lend further.  Seeing so many passbooks, the bank administrator was surprised and after some thought came to the conclusion that there is so much love and cooperation between the employees and owners of the mill.  Its future cannot be bad, how will these people somehow manage to get together on bad days. Thinking that they decided to lend the mill again, consequently the mill continued to operate and the days of crisis were over.

 Similarly today, the whole world is struggling with the "corona" epidemic and if we all cooperate, then we can deal with the epidemic of this world and we should all come together for human welfare, we will definitely get rid of this epidemic.  believe.

No comments:

Post a Comment

आकर्षण क्या है?/ What is attraction?

प्रेम ही संसार है - बड़ा ही रोचक विषय है ,किसी ने मुझे से पूछा - सारी दुनिया प्रेम मय है ओर  प्रेम (परम है) ही दुनिया है,तो इसकी सुर...