प्रेम के रूप अनेक
लेखकों विद्वानों कवियों द्वारा प्रेम के साथ-साथ स्त्री चरित्र पर बहुत ज्यादा लिखा जा चुका है। कुछ हद तक सही भी है कि स्त्रियां " समय" है।
आप बोलेंगे आप ने स्त्री को समय की संज्ञा क्यों दी? वह इसलिए कि समय हमेशा चलायमान रहता है स्थिर नहीं रहता तथा हमेशा समय बलवान होता है। ठीक इसी प्रकार स्त्री का भी मन चंचलता के कारण वह स्थिर नहीं रहता , चलायमान रहता है। हां इसके अपवाद भी हो सकते हैं। किंतु उनकी मात्रा नगण्य ही होगी।
आप बोलेंगे आप ने स्त्री को समय की संज्ञा क्यों दी? वह इसलिए कि समय हमेशा चलायमान रहता है स्थिर नहीं रहता तथा हमेशा समय बलवान होता है। ठीक इसी प्रकार स्त्री का भी मन चंचलता के कारण वह स्थिर नहीं रहता , चलायमान रहता है। हां इसके अपवाद भी हो सकते हैं। किंतु उनकी मात्रा नगण्य ही होगी।
जैसा कि हम सब जानते हैं हमारा इतिहास गवाह है जो हिंदी साहित्य में रुचि रखते होंगे उन्हें ज्ञात भी होगा ।
शहंशाह मोहम्मद रंगीले के दरबार में घनानंद मीरमुंशी थे । जिनका नाम घनानंद था और उस दरबार में सुजान नामक नृत्यकी से वे प्रेम करते थे तथा सुजान(नृत्यकी) भी घनानंद से प्रेम करती थी। एक दिन सुजान ने धनानंद से बचन माँगा - " कि आज से जो भी लिखोगे सिर्फ मेरे लिए ही लिखोगे।" घनानंद ने वचन दे दिया और वे अपनी प्रत्येक रचना में तब से सुजान का जिक्र अवश्य करते । एक रोज मोहम्मद शाह रंगीला के दरबार में सुनाने को कहा गया । धनानंद ने अपनी रचना में सूजान का बड़ा सुंदर वर्णन सुनाया। सुजान भी दरबार में उपस्थित थी मोहम्मद शाह ने देखा और सुना की घनानंद ने मेरी अवहेलना की है और सारा वर्णन सुजान के लिए किया । मोहम्मद शाह रंगीला घनानंद से नाराज होकर, दरबार से धनानंद को निकाल दिया ।तब धनानंद ने सुजान की ओर मुस्कुरा कर देखा तो सुजान ने अपना मुंह फेर लिया और वे वृंदावन आ गए । तब से सुजान के नाम से काव्य रचना करने लगे वृंदावन में आकर।
समय आने पर सुजान ने अपना प्रेम का असली रूप दिखाया और उनसे नाता तोड़ लिया।
परंतु घनानंद ने सुजान शब्द का अर्थ नृत्यकी से नही रखा ।बाद में सुजान के नाम से ठाकुरजी( वृंदावन बिहारी ) को बुलाने के लिए किया करते।
उपरोक्त उदाहरण से यह सिद्ध हुआ कि पत्नी पर भरोसा किया जा सकता है । परंतु स्त्रियों पर नहीं।कई जातकों का प्रेम करने का मतलब - कोई सुंदरता से प्रेम, कोई धन से प्रेम ,तो कोई कामना पूर्ति हेतु प्रेम तथा कोई बदला लेने हेतु भी प्रेम की चादर ओढ़ लेती हैं और समय आने पर उतार देती है।
विशेष : "पुरूष के एक हजार सच पर ,स्त्री का एक झूठ भारी है।।"
जीवन मे सच्चा प्रेम पाना दुर्लभ है,
जिनपर कृष्ण की कृपा है उनको शुलभ है।
Translate in english
Many forms of love
Much has been written by writers and scholarly poets on female character along with love. It is also true to some extent that women are "time".
As we all know, our history is a witness which will be known to those who are interested in Hindi literature.
Ghananand Mirmunshi was in the court of Emperor Mohammad Rangile. Whose name was Ghananand and in that court he used to love a dancer named Sujan and Sujan (Nrityki) also loved Ghananand. One day Sujan asked Dhananand to escape - "From today on, whatever you write will only be written for me." Ghanananda gave the promise and he would mention Sujan in each of his works from then on. One day I was asked to recite in the court of Mohammad Shah Rangeela. Dhanananda gave a beautiful description of swelling in his work. Sujan was also present in the court Mohammed Shah saw and heard that Ghananand has disregarded me and described the whole thing for Sujan. Angered by Mohammad Shah Rangeela Ghananand, Dhananand was expelled from the court. When Dhananand smiled at Sujan, Sujan turned his face and came to Vrindavan. Since then, he started composing poetry in the name of Sujan and came to Vrindavan.
When the time came, Sujan showed his true form of love and broke up with her.
But Ghanananda did not take the word Sujan to mean dance. Later, he used to call Thakurji (Vrindavan Bihari) by the name of Sujan.
From the above example it is proved that the wife can be trusted. But not on women. To love many natives means - love for beauty, love for money, love for fulfillment and revenge, cover the sheet of love and take off when the time comes.
Special: "On a thousand truths of a man, a lie of a woman is heavy."
It is rare to find true love in life,
Those who have the blessings of Krishna, they are proud.
No comments:
Post a Comment