Friday, 22 May 2020

प्रेरक प्रसंग/ motivational incident

सिद्धान्ति पति-पत्नी

एक समय की बात है नसरुद्दीन एक राज्य के
बादशाह थे, परंतु वे अवकाश के समय टोपियां बनाते थे एवं उनसे जो धन प्राप्त होता था, उसी से अपना खर्चा चलाते थे ।बादशाह की बेगम स्वयं हाथ से खाना पकाया करती थी ।एक बार खाना पकाते हुए उनका हाथ जल गया। सोचने लगी कि एक बादशाह की बेगम होते हुए भी उन्हें एक नौकर तक नसीब नहीं है ।उन्होंने अपने पति से कहा आप इतने बड़े राज्य के स्वामी हैं, क्या आप हमारे लिए भोजन पकाने वाला एक नौकर का भी प्रबंध नहीं कर सकते ? नसरुद्दीन ने उत्तर दिया - बेगम !आपके लिए नौकर रखा जा सकता है, बशर्ते कि हम अपने सिद्धांतों से दिग जाएं राज ,धन ,वैभव तो प्रजा का है ,हम तो उसके संरक्षक मात्र हैं । उसका उपयोग अपने लिए करें ,यह तो  बेईमानी होगी ।उनकी सिद्धांत निष्ठा से पत्नी अभिभूत हो गई और पूर्ण समर्पण के साथ पति के जीवन लक्ष्य में सहयोग प्रदान करने लगी।

-----------------------//---------//--------------------------------
Translate in english

Siddhanti Spouse

 Once upon a time Nasruddin of a state


 There were kings, but they used to make caps at leisure and used their own money from the money they received. The king's begum used to cook food by hand. Once cooking, his hand got burnt.  She started thinking that despite being a king's begum, she has no luck even a servant. She told her husband that you are the lord of such a big state, can't you even manage a servant cooking food for us?  Nasruddin replied - Begum! A servant can be hired for you, provided that we get stung by our principles, the wealth, wealth and wealth belongs to the people, we are only its guardians.  Use it for yourself, it would be dishonest. The wife was overwhelmed by his principle devotion and began to support the husband's life goals with complete dedication.

No comments:

Post a Comment

आकर्षण क्या है?/ What is attraction?

प्रेम ही संसार है - बड़ा ही रोचक विषय है ,किसी ने मुझे से पूछा - सारी दुनिया प्रेम मय है ओर  प्रेम (परम है) ही दुनिया है,तो इसकी सुर...