Monday, 25 May 2020

दोस्ती / friendship

मित्र
एक बार दो दोस्त चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे।चाय पीते समय एक दोस्त के हाथ से सामने बाले दोस्त के पैर पर चाय गिर गयी।जिसके पैर पर चाय गिरी उसने एक
चांटा जड़ दिया अपने दोस्त को।जिसने चाय गिराई उसने टेबल पर पानी से लिखा" मित्र माफ करदो " ओर दोनों मदोस्त एक बाईक पर तेज गति से चल दिये ।जिसने चांटा जड़ा बो पीछे बैठा था।कुछ दूर जाने के बाद एक्सीडेंट हो जाता है।जिसको चांटा जड़ा था उसकी दोनों आँखों की रोशनी जा चुकि थी ,डॉक्टर ने कहा यदि एक घंटे के अंदर आदि कोई आँख मिलजाए तो वह देख सकता है। दूसरे दोस्त ने का डॉक्टर मेरी एक आँख मेरे दोस्त को लगा दो।डॉक्टर ने कहा देखो अभी आप तरुण हो  जीवन मे बहुत सी समस्या हो सकती है।उसने कहा मेरा दोस्त तो पूरी जिंदगी अंधेरे में ही रहेगा।इस से तो अच्छा है हम दोनों एक एक आँख से दुनिया देखे।डॉक्टर ने इस दोस्त की एक आंख उसे लगा दी जिसकी दोनों आंखे चली गयी थी।
दोनों के पलंग पास में ही लगे थे ,जब पट्टी खोली  दोनों ने एक दोस्त को देखा ।
दोनों कुछ बोलते ऊके पहले डॉक्टर ने सारा वृतांत दुनया।
ओर दोनों की छुट्टी कर दी। जिसने चांटा मार था ,ओर आंख डोनेट की उसने एक छेनी हतोड़ी लेकर जंगल की रोड पर गए ।और पत्थर पर लिखा  "मित्र मुझे माफ करना"।
जिसने पानी से लिखा था मित्र मुझे माफ करदो उसने बोला कि मैने पानी से इसलिए लिखा कि कुछ देर के बाद सुख जाएगा और भूल जाएंगे।परन्तु तुमने पत्थर पर लिख दिया।जो कभी मिटेगा।ओर हमारी मित्रता याद रहेगी।दोनों एक एक आंख से दुनिया दिखेंगे।
_____________________________________________

Translate in english

friend

 Once, two friends were drinking tea at tea's shop. While drinking the tea, tea fell on the leg of a friend in front of a friend's hand.


 He slapped his friend. The one who spilled the tea, he wrote on the table with water, "forgive me friend" and both the mists went on a bike at a fast pace.  The person who had a flicker had lost the light of both his eyes, the doctor said that if he gets any eyes etc. within an hour, he can see.  The other friend's doctor gave me one eye of my friend. The doctor said, "Look, now you are young, there can be many problems in life. He said that my friend will remain in darkness for the whole life. This is better than both of us."  One saw the world with one eye. The doctor put one eye on this friend who had lost both eyes.

 Both of them had their beds nearby, when they opened a bandage, they saw a friend.

 Before both of them spoke, the doctor narrated the entire story.

 And discharged both.  The one who was slapping, and donated his eyes, took a chisel and went to the forest road and wrote on the stone, "Excuse me, friend".

 Forgive me the friend who wrote with water, he said that I wrote with water because after some time I will be happy and forget, but you have written on a stone, which will never be lost. Our friendship will be remembered.  The world will be seen.

No comments:

Post a Comment

आकर्षण क्या है?/ What is attraction?

प्रेम ही संसार है - बड़ा ही रोचक विषय है ,किसी ने मुझे से पूछा - सारी दुनिया प्रेम मय है ओर  प्रेम (परम है) ही दुनिया है,तो इसकी सुर...