Friday, 8 May 2020

सुन्दर सी दुल्हन देखने का नुक्शा/Beautiful bride look

आज से लगभग 15 -20 वर्षों पहले
लगभग सब अरेंज मैरिज ही होती थी।भारत गाँवों में वास्ता है और गाँवों की परम्परा के अनुसार ही विवाह होते है।
क्या आपने कभी किसी भी लड़के से पूछा जो अपने माता पिता या परिजनों के साथ लड़की देखने ,लड़की के घर गए हो।क्या? कि आप ने लड़की देखी ।उत्तर मिलेगा हा देखी।अगला प्रश्न तुम्हें पसन्द है ?लड़के का उत्तर हा/ना होगा।
परन्तु मैं कहता हूँ लड़के ने लड़की को देखा ही नही।आप बोलेंगेके वो कैसे....वो ऐसे कि जब पूरा परिवार बैठा है,उसके बीचमे लड़की को कोई बस्तु की तरह तो नही पेश करेंगे ना।
इसलिए माता पिता या परिजन लड़की को चाय पानी या नास्ता लाने को बोलते है।सहीं है न ,जब लड़की ट्रे लेकर  आती है उसमें सारा नास्ता पानी रखा होता है लड़की की नज़र ट्रे पर ओर नास्ता या चाय लेते समय लड़के की नजर नास्ते की प्लेट/चाय कॉफी की प्याली पर।इतने में लड़का प्लेट उठाकर प्लेट संभलता उनमे चमच्च पकड़ता तब तक लड़की जा चुकी होती है।
अब बताइये दोनों ने एक दूसरे को देखा ही नही। ज्यादा से ज्यादा हाथ की चूड़ी ओर अंगूठे पर लगी नैल पालिस।
ओर कहते है हम लड़की देखने गए।कितनी सच्चाई है,आप खुद इन बातों का अंदाजा लगा सकते है।
परन्तु वर्तमान में सुंदरता के पीछे इसकदर पड़े है जैसे शिकारी  हिरण के पीछे।ओर शादियां टूटती है। और पहले बाली शादी ।

Translate in English

15-20 years ago
 Almost all the arranged marriages used to take place. There is an arrangement in the villages of India and marriages are done according to the tradition of the villages.

 Have you ever asked any boy who has gone to the girl's house to see the girl with her parents or relatives.  That you saw the girl. You will get the answer. Ha see. Next question you like? The answer of the boy will be yes / no.

 But I say that the boy has not seen the girl. You will say how they are like that. When the whole family is sitting, they will not present the girl as an object in the middle of it.

 Now tell me, both of them did not see each other.  Nail palis located on the thumb and thumb of maximum hand.

 And it is said that the we went to see the girl. How much is the truth, you can guess these things yourself.

 But presently, beauty is behind such as hunter behind deer. Marriages break up.  And first earring wedding

No comments:

Post a Comment

आकर्षण क्या है?/ What is attraction?

प्रेम ही संसार है - बड़ा ही रोचक विषय है ,किसी ने मुझे से पूछा - सारी दुनिया प्रेम मय है ओर  प्रेम (परम है) ही दुनिया है,तो इसकी सुर...