प्रभु को समर्पित
अधिकतर लोग सांसारिक लोगों को खुश करने के लिए एवं वाह वाही लूटने के लिए तथा धन अर्जित करने के लिए संगीत का सहारा लेते हैं।
परंतु संगीत का सहारा प्रभु को मनाने के लिए समर्पित व समर्पण भाव से गाए जाने वाला संगीत प्रभुप्रेम व भक्ति है । परंतु भजन गाने वाले जो संगीतकार हैं सिर्फ सांसारिक लोगों को खुश करने से, कई श्रेष्ठ है ।जो प्रभु प्रेम में डूबकर प्रभु के लिए गाते है।।
परंतु संगीत का सहारा प्रभु को मनाने के लिए समर्पित व समर्पण भाव से गाए जाने वाला संगीत प्रभुप्रेम व भक्ति है । परंतु भजन गाने वाले जो संगीतकार हैं सिर्फ सांसारिक लोगों को खुश करने से, कई श्रेष्ठ है ।जो प्रभु प्रेम में डूबकर प्रभु के लिए गाते है।।
प्रसिद्ध गायक तानसेन शहंशाह अकबर के दरबार में कार्यरत थे । एक बार अकबर ने उनसे पूछा -"मियां तानसेन आप से बेहतर गायक तो शायद दुनिया में कोई ना हो । "तानसेन ने कहा- हुजूर! ऐसा कहने से पहले आप एक बार मेरे गुरु संत श्री हरिदास का गायन सुन ले ।परंतु ! वह किसी के लिए नहीं गाते जंगल में छिपकर संत हरिदास का गाना सुने ।तब अकबर और बीरबल दोनों ने ऐसा ही किया । संत हरिदास का गायन सुनकर अकबर मंत्रमुग्ध हो गया और तानसेन से बोला - आप बुरा ना माने तो एक बात हम कहते हैं । गाते तो आप भी अच्छा है ,पर आपके गुरु के गायन में जो रस हैं वह आप में नहीं है ।तानसेन ने उत्तर दिया नहीं हुजूर इसमें बुरा मानने वाली क्या बात है ।आपने जो बोला वह सच ही बोला है मेरे गुरु भगवान को प्रसन्न करने के लिए गाते हैं और मैं आपको प्रसन्न करने के लिए गाता हूँ ।स्वार्थ से हर वस्तु का स्तर गिर जाता है और यही सिद्धांत संगीत पर भी लागू होता है ।अकबर को महसूस हुआ कि प्रभु को समर्पित होकर किया गया कार्य सहज ही दिव्यता को प्राप्त हो जाता है और किसी के लिए किया गया कार्य दिव्यता को प्राप्त नहीं होता है।
श्री हरिदास बाबा के नित्य सेवा भाव से संगीत मय भक्ति से प्रसन्न होकर श्री बांके बिहारी जी का श्री विग्रह प्राकट्य है जो आ भी वृन्दावन में बांकेबिहारी मंदिर में विराजमान है।जहाँ बाबा हरिदास नित्य रात्री में राधा कृष्ण का बाल स्वरूउ का दर्शन किया करते थे उस स्थान को वृन्दावन में निधिवन के नाम से प्रसिध्द है।
भक्ति मय भजन
https://youtu.be/_7hgxYn2uGc
भक्ति मय भजन
https://youtu.be/_7hgxYn2uGc
------------------------------------–------------------------------
Translate in English
Devoted to god
Most people resort to music to please the worldly people and to rob the world and earn money.
But the support of music is dedicated to celebrating God and the music sung with devotion is love and devotion. But musicians who sing hymns are better than just to please the worldly people, who sing for the Lord by drowning in the love of God.
The famous singer Tansen was employed in the court of Emperor Akbar. Once Akbar asked him - "Mian Tansen is a better singer than you, there may not be anyone in the world." Tansen said - Hujur! Before saying this, you should listen to the singing of my Guru Saint Shri Haridas once. He does not sing for anyone and hears the song of Saint Haridas hiding in the forest. Then both Akbar and Birbal did the same. On hearing the recitation of Saint Haridas, Akbar was enchanted and said to Tansen - If you do not mind, we say one thing. You are also good to sing, but you do not have the juices in your Guru's singing. Tansen has not replied, what is it that is bad for you. What you said is the truth, my Guru has pleased God. Sing for and I sing to like you. From selfishness the level of everything falls and the same principle applies to music. Akbar felt that he was devoted to God. Or task is to get comfortable with divinity and does not get the work done divinity to anyone.
Pleased with the devotion to music by Shri Haridas Baba's constant service, Shri Banke Bihari ji's Shri Vigraha Prakat is sitting in the Bankebihari temple in Vrindavan. The place is popularly known as Nidhivan in Vrindavan.
https://youtu.be/_7hgxYn2uGc
https://youtu.be/_7hgxYn2uGc
No comments:
Post a Comment