Friday, 29 May 2020

बचपन की शिक्षा / Early childhood education

बचपन में प्राप्त शिक्षा का महत्व -

एक समय ऐसा आया कि रायगढ़ के राजा धीरज के अनेक शत्रु हो गए।एक रात शत्रुओं ने पहरेदारों को अपनी ओर मिला लिया और महल में जाकर राजा को बेहोशी की दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया ।उसके बाद उन्हें उन्होंने राजा के हाथ- पाँव  बाँधकर एक पहाड़ की गुफा में ले जाकर बन्द कर दिया।
राजा को जब होश आया तो अपनी माता का बताया हुआ मंत्र याद आ गया -"कुछ कर,कुछ कर, कुछ कर।"राजा की निराशा दूर हो गईं और उसने पूरी शक्ति लगाकर हाथ -पैरों की डोरी तोड़ डाली। तभी अँधेरे में उसका पैर साँप के ऊपर पड़ गया ,जिसने उसे काट लिया ।राजा फिर घबराया ,किन्तु फिर तत्काल ही उसे वही मन्त्र -" कुछ कर,कुछ कर ,कुछ कर " याद आया ।उसने तत्काल कमर से कटार निकालकर साँप के काटे हुए स्थान को चीर दिया । खून की धार बह उठने से वह फिर घबरा उठा । लेकिन फिर उसी -"कुछ कर ,कुछ कर, कुछ कर " के मंत्र से प्रेरणा पाकर अपना उत्तरीय (अंगवस्त्र) फाड़कर घाव पर पट्टी बाँध दी ,जिससे रक्त बहना बंद हो गया । इतनी बाधाएँ पार हो जाने के बाद ,उसे उस अँधेरी गुफा से निकलने की चिंता होने लगी ,साथ ही भूख -प्यास भी व्याकुल कर ही रही थी । उसने अँधेरी गुफा से निकनले का कोई उपाय न देखा तो पुनः निराश होकर सोचने लगा कि अब तो यहीं पर बन्द रहकर ,भूख -प्यास से तड़प तड़प कर मरना होगा। वह उदास होकर बैठा ही था कि पुनः उसे माँ बताया हुआ मंत्र - "कुक कर ,कुछ कर, कुछ कर " याद आ गया और द्वार के पास आकर गुफा के मुख पर लगे पत्थर को धक्का देने लगा ।बहुत बार प्राणपण से जोर लगाने पर अंततः पत्थर लुढ़क गया और राजा गुफा से निकलकर ,अपने महल में वापस आ गया ।
_____________________________________________

Translate in english

Importance of education received in childhood -



 At one time, the king of Raigad became many enemies of Dheeraj. One night the enemies got the guards on their side and went to the palace and made the king unconscious by smelling the medicine of unconsciousness.  Taken to the cave of the mountain and closed it.

 When the king regained consciousness, he remembered the mantra of his mother - "Do something, do something, do something." The king's disappointment went away and he plucked the cord of hands and feet with full force.  Then his foot fell on the snake in the dark, which bitten him. Raja then panicked, but then immediately he remembered the same mantra - "Do something, do something, do something". He immediately took the snake from the waist and cut the snake.  Ripped off the place  He got scared again due to the flow of blood.  But then, inspired by the mantra of "do something, do something, do something", tear off your uttaraya (Angavastra) and tied a bandage over the wound, which stopped the bleeding.  After getting over so many obstacles, he started worrying about getting out of that dark cave, as well as hunger and thirst.  When he did not see any solution for Nikanle from the dark cave, he again started feeling disappointed that now he will have to die here after dying of hunger and thirst.  He was sitting sadly again remembering his mother's mantra - "cook, do something, do something" and came near the door and started to push the stone on the face of the cave.  The stone eventually rolled and the king returned from the cave, back to his palace.

No comments:

Post a Comment

आकर्षण क्या है?/ What is attraction?

प्रेम ही संसार है - बड़ा ही रोचक विषय है ,किसी ने मुझे से पूछा - सारी दुनिया प्रेम मय है ओर  प्रेम (परम है) ही दुनिया है,तो इसकी सुर...