पाठकों हम हमेशा यह कहते हैं कि हमारी उम्र इतनी हो गयी
है हम अब बड़े होगये है।क्या हम बास्तव में बड़े होते जारहे है? नहीं हम बास्तव में हम छोटे होते जारहे है।प्रत्येक को अपनी नियत यात्रा के हिसाब से समय दिया गया है।और हम अपनी अंतिम यात्रा की ओर निरन्तर नियतगति से उस ओर बड़े जारहे है । इस यात्रा के प्रत्येक पड़ाव पर कुछ न कुछ अनुभाव तथा बहुत से राज..... चाहे वे लोंगों के हो या स्वयं के उन्हे दिल मे लिए यात्रा को जारी रहते है ।अंतिम में अपने हृदय की गहराईयों में दफन कर देते है।
यदि वे सारे राज खुलजाये तो
मेरे दिले कब्रिस्तान में अनेकों राज दफन है,
न खाली है जगह ना रिकते ताबूजे कफ़न है।
न जगाओ उन मर्म के जख्मों को ,
हर इक,जखमे कहानी,कहानी पतन है।
( सयन ताबूजे परिस्त हूरों की चाह में बेताब है,
फिजा में गूँजती आवाजें ,तेरा क्या काशीशे बदन है । )
कद्र मेरी हुई मेरे जाने के बाद बस ,इतना अफशोष है,
मेरे अपने दोस्तों का नही ,ये मेरे रकीबों का करम है।
अपने अजीजों की खातिर दफन सारे राजे जहन है
_____________________________________________
है हम अब बड़े होगये है।क्या हम बास्तव में बड़े होते जारहे है? नहीं हम बास्तव में हम छोटे होते जारहे है।प्रत्येक को अपनी नियत यात्रा के हिसाब से समय दिया गया है।और हम अपनी अंतिम यात्रा की ओर निरन्तर नियतगति से उस ओर बड़े जारहे है । इस यात्रा के प्रत्येक पड़ाव पर कुछ न कुछ अनुभाव तथा बहुत से राज..... चाहे वे लोंगों के हो या स्वयं के उन्हे दिल मे लिए यात्रा को जारी रहते है ।अंतिम में अपने हृदय की गहराईयों में दफन कर देते है।
यदि वे सारे राज खुलजाये तो
मेरे दिले कब्रिस्तान में अनेकों राज दफन है,
न खाली है जगह ना रिकते ताबूजे कफ़न है।
न जगाओ उन मर्म के जख्मों को ,
हर इक,जखमे कहानी,कहानी पतन है।
( सयन ताबूजे परिस्त हूरों की चाह में बेताब है,
फिजा में गूँजती आवाजें ,तेरा क्या काशीशे बदन है । )
कद्र मेरी हुई मेरे जाने के बाद बस ,इतना अफशोष है,
मेरे अपने दोस्तों का नही ,ये मेरे रकीबों का करम है।
अपने अजीजों की खातिर दफन सारे राजे जहन है
_____________________________________________
Translate in english
Readers, we always say that we are old
Now we have grown up. Are we growing up in the past? No, we are going to be small in the past. Each one has been given time according to their assigned journey. And we are constantly on our way towards our final journey. At every stage of this journey, there is some feeling and many secrets… whether they are of people or they continue their journey in their hearts. Finally, we bury them in the depths of our heart.
If all those secrets are revealed
Many secrets are buried in my heart cemetery,
There is no empty space, nor is there a shroud of cobwebs.
Do not wake up those wounds of heart,
Har Ik, Wounded Story, Story is Fall.
(Sayan Tabuje is desperate for the affectionate of Huron,
The voices echoed in Fiza, what is your body? )
I am so sorry after my departure, this is so bad
Not of my own friends, it is the honor of my friends.
Buried for the sake of his loved ones is the whole world
No comments:
Post a Comment