उत्सुकता-
प्रत्येक व्यक्ति को बड़ी जिज्ञासा होती है, अपने आस पास
क्या चल रहा है। एक दूसरे को जानने की ललक लगी रहती है, परन्तु हम अक्सर तर्क लगाते है कि वह वैसा है वह वैसी है ।अपनी उत्सुकता को बनाये रखते है व निन्तर बनी रहती है।
क्या चल रहा है। एक दूसरे को जानने की ललक लगी रहती है, परन्तु हम अक्सर तर्क लगाते है कि वह वैसा है वह वैसी है ।अपनी उत्सुकता को बनाये रखते है व निन्तर बनी रहती है।
प्रवृत्ति -
अब हमारे लिए यह जानना आवश्यक है कि इनका निर्माण कैसे होता है? हाँ, एक तथ्य यह भी है कि कुछ प्रवृतियां हमे अनुवांशिक विरासत में मिली होती है।अनुवांशिक से तात्पर्य उन आदतों से है जो हमे अपने पूर्वजों के व माता पिता के माध्यम से अनुवांशिक गुणसूत्र जो हमे प्रकृति द्वारा सहज कर हमें दिया गया है।
सबसे जरूरी जो हमे अपने आस पास के परिवेश से मिला होता है।जितनी चर्चा पचपन से 15 से 16 वर्ष की आयु तक आते आते जो हमारे द्वारा नेत्रों के रास्ते वो सारे दृश्य जो बार बार घटित हुई तथा कानो के माध्यम से मष्तिष्क में ध्वनियों का मष्तिष्क तक पहुँच कर स्थायी विचारों में स्थिर हो जाती है ओर जरा भी उससे मिलती जुलती ध्वनि व दृश्य का मष्तिष्क को आभास होने भर से ,मन उसको अपने साथ यात्रा कराने लगता है और यह प्रक्रिया निरन्तर चलती रहती है ।बार बार के अभ्यास से मानव प्रवृत्ति का विकास होता है।
प्रवृत्ति से जाने व्यक्तित्व-
प्रवृत्ति के माध्यम से हम काफी हद तक जान सकते है कि व्यक्ति कैसा है । प्रवृति पर बहुत लिखा जा सकता है और कई विद्वानों ने लिखा भी है जैसे-
- माना कोई शिक्षक है- आप जब भी उनसे चर्चा करेंगे तो वे हमेशा विद्यालय विद्यार्थियों के आस पास की चर्चा में ज्यादा ध्यान देंगे। और जो कुछ बचपन से उनके पास संस्कार के रूप में व जो अभिरुचि है उस पर ही बात करेंगे।
- किसान से शिक्षण के बारे में तथा शिक्षक से कृषि के बारे में चर्चा करें तो ताल मेल नही बैठेगा।क्योंकि जिनका जिस परिवेश में जीवन जीने का अभ्यासत है ।उसी पर उसका चिंतन बना रहता है।
- जिस प्रकार कोई संगीतज्ञ को कोई धुन सुनते ही उसे आनन्द की अनुभुति होने लगती है,अन्य को होती है परंतु उसकी तुलना में कम।
माना कि एक रास्ते से दर्जी, नाई ,जुलाहा, मोची,विश्वकर्मा, सैनिक,इलेक्ट्रिशियन,प्लम्बर, डॉक्टर ,ओर पशुपालक,पुजारी आदि गुजर रहे हो। तो आप पाएंगे कि सब के सामने दृश्य समान है .....किन्तु क्या सभी लोग समान दृष्टि से देखरहे होते है । वे सारे के सारे क्रमशः दर्जी की दृष्टि में कपड़े और वेशभूषा पर विशेष ध्यान होगा ।नाई का दाढ़ी मूंछों ओर बालो पर, जुलाहे का रंगरोगन पर, मोची का पडवेशों पर ,विश्वकर्मा का भवनों पर, सैनिक का सुरक्षा पर,एलेक्ट्रिशयन का विद्युत के तारों पर,प्लम्बर का पाइप लाइन पर, डॉक्टर का स्वास्थ्य पर, पशुपालक का पशुओं पर,तथा पुजारी का मंदिर पर विशेष ध्यान होता है।
निष्कर्ष -
हमे आगे बढ़ने व कुछ नया करने में कई कठिनाईयों का सामना करना होता है । उसमें सबसे बड़ी कठिनाई या चुनौती यह होती है कि लोग क्या कहेंगे। यदि हमारा लक्ष तय व निर्धारित है।तब, आप लोगो की परवाह किये बिना अपने मार्ग में बढ़ते रहे ।जो जैसा होता है वो वैसा ही आप के बारे बिचार रखता है।
जब आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेते है तब लोगों के मत आप के अनुसार व सकारात्मक हो जाते है।
Translate in english
curiosity-
Everyone has great curiosity, around themselves
Trend -
Now it is necessary for us to know how they are manufactured. Yes, there is also a fact that some of the trends are inherited from us. Genetic refers to the habits we have inherited from our ancestors and parents through genetic chromosomes that have been given to us naturally by nature.
The most important is that we got mixed up with the surrounding environment. The discussion that came from the age of 15 to 16, which happened through our eyes again and again, happened all over the scene and through the ears of the sounds in the brain. After reaching the brain, it becomes stable in permanent thoughts and even if the mind is aware of the sound and visual resembling it, the mind starts to travel with it. Land and this process leads to the development of the human tendency to keep moving constantly practice Kbar time.
Personality known by trend
Through the tendency we can know to a great extent what the person is like. A lot can be written on the trend and many scholars have also written like -
Suppose there is a teacher - whenever you discuss them, they will always pay more attention to the discussion around the school students. And whatever they have since childhood, they will speak only in the form of rites and interests.
If you discuss about education with the farmer and agriculture with the teacher, then the rhythm will not match, because the environment in which one is used to live, his thinking remains on him.
Just as a musician starts listening to a tune, he begins to experience joy, others do but less than that.
Suppose a tailor, barber, weaver, cobbler, Vishwakarma, soldier, electrician, plumber, doctor, and cattleman, priest etc. are passing through a path. So you will find that the view is the same in front of everyone… but are all people looking at the same vision. All of them will have special attention to clothes and costumes in the eyes of the tailors respectively. Barber of beard on mustache and hair, weaver on color, cobbler's footwear, Vishwakarma's buildings, soldier's security, electrician's electric wires But, the plumber has special attention on the pipeline, the doctor's health, the cattleman on the animals, and the priest's temple.
Conclusion -
We have to face many difficulties in moving forward and doing something new. The biggest difficulty or challenge is what people will say. If our aim is fixed and fixed, then, regardless of the people, you continue to move in your path. Whatever happens, it keeps thinking about you.
When you achieve your goal, then people's opinions become positive and positive according to you.
No comments:
Post a Comment