Tuesday, 12 May 2020

प्रेम पत्र / Love letter

रुक्मणि जी का श्रीकृष्ण को पत्र

महाराज भीष्मक विदर्भ देश के अधिपति थे। उनके 5 पुत्र और एक सुंदर कन्या थी। सबसे बड़े पुत्र का नाम रुक्मी और चार छोटे थे, जिनके नाम से क्रमशः रुक्मरथ, रुक्मबाहु, रुक्मकेश और रुक्ममाली। इनकी बहिन थी सती रुक्मणि।
जब रुक्मणि जी ने भगवान श्री कृष्ण के सुंदर पराक्रम गुण और वैभव की प्रशंसा सुनी जो उनके महल में आने वाले अतिथि प्राय किया करते थे। तब से उसने यही निश्चय किया कि भगवान श्रीकृष्ण ही मेरे अनुरूप पति हैं। इधर भगवान श्री कृष्ण भी समझते थे कि रुकमणी में बड़े सुंदर सुंदर लक्षण हैं वह परम बुद्धिमती है, उदारता है सौंदर्य शील स्वभाव और गुणों में भी अद्वितीय हैं। इसलिए रुक्मणि ही मेरे अनुरूप पत्नी है। अतः भगवान श्रीकृष्ण ने भी विवाह करने का निश्चय किया।
भगवान श्री कृष्ण ने ब्राह्मण देवता से पूछा -
ब्राह्मण देव आप किस प्रयोजन से यहां पधारे । तब ब्राह्मण देव रुक्मणी जी का संदेश कहने लगे

रुक्मणि जी ने कहा है- 

हे त्रिभुवन सुंदर आपके गुणों, को जो सुनने वालों के कानों के रास्ते ह्रदय में प्रवेश कर के एक-एक अंग के ताप ,जन्म जन्म की उलझन बुझा देते हैं तथा अपने रूप सौंदर्य को जो नेत्र वाले जीवो के नेत्रों के लिए धर्म ,अर्थ, काम, मोक्ष चारों पुरुषार्थ के फल एवं स्वार्थ परमार्थ, सब कुछ है । श्रवण करके प्यारे अच्युत । मेरा चित्त लज्जा, शर्म सब कुछ छोड़कर आप में ही प्रवेश कर रहा है ।

हे पुरुष भूषण आप ही बताइए- ऐसी कौन सी कुलवती महागुणवती और धैर्यवती ,कन्या होगी जो विवाह के योग्य समय आने पर आपको ही पति के रूप में वरण न करेगी ? इसलिए हे प्रियतम !  मैंने आप को पति रूप से वरण किया है। मैं आपको आत्मसमर्पण कर चुकी हूं । आप अंतर्यामी है मेरे हृदय की बात आप से छिपी नहीं है। आप यहां पधार कर मुझे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कीजिए। हे प्राण बल्लभ ! मैं आप सरीखे वीर को समर्पित हो चुकी हूं । आपकी हूं। अब जैसे कोई सिंह का भाग सियार(लोमड़ी) छू जाए ।वैसे ही कहीं शिशुपाल निकट से आकर मेरा स्पर्श न कर जाए । यदि मैंने जन्म जन्म में पूर्त( कुआ बावड़ी आदि खुद वाना ) इष्ट ( यज्ञ आदि करना ) दान , नियम , व्रत तथा देवता , ब्राह्मण और गुरु आदि की पूजा के द्वारा भगवान परमेश्वर की आराधना की हो और वे मुझ पर प्रसन्न हो तो भगवान श्रीकृष्ण आकर मेरा पाणीग्रहण करें। शिशुपाल अथवा दूसरा कोई भी पुरुष मेरा स्पर्श ना कर सके।

हे प्रियतम ! आप अजीत हैं जिस दिन मेरा विवाह होने वाला हो उसके एक दिन पहले आप हमारी राजधानी में गुप्त रूप से आ जाइए और फिर बड़े-बड़े सेनापतियों के साथ शिशुपाल तथा जरासंध की सेनाओं को मथ डालिए तहस-नहस कर दीजिए और बलपूर्वक राक्षस विधि से वीरता का मूल्य देकर मेरा पाणीग्रहण कीजिए।
यदि आप यह सोचते हो कि' तुम तो अनंतपुर में भीतर के जनाने महलों में पहरे के अंदर रहती हो तुम्हारे भाई बंधुओं को मारे बिना मैं तुम्हें कैसे ले जा सकता हूं?
तो इसका उपाय मैं आपको बतला देती हूं । हमारे कुल का ऐसा नियम है कि विवाह के पहले दिन कुल देवी का दर्शन करने के लिए एक बहुत बड़ी यात्रा होती है। जुलूस निकलता है जिसमें विवाही जाने वाली कन्या को दुल्हन को नगर के बाहर गिरिजा देवी के मंदिर में जाना पड़ता है।
हे कमलनयन ! यदि मैं आपका यह प्रसाद ,आपकी वह चरण धूलि नहीं प्राप्त कर सकी तो व्रत द्वारा शरीर को सुखाकर प्राण छोड़ दूंगी। चाहे उसके लिए सैकड़ों जन्म क्यों न लेने पड़े कभी ना कभी तो आपका वह प्रसाद अवश्य ही मिलेगा।
ब्राह्मण देवता ने कहा - 
यदुवंश शिरोमणि  ! यही रुक्मणि का अत्यंत गोपनीय संदेश है जिन्हें लेकर मैं आपके पास आया हूं ।इसके संबंध में जो कुछ कहना हो विचार कर लीजिए और तुरंत ही उसके अनुसार कार्य कीजिए और मुझे विदा कीजिए।

Translate in english

Rukmani's letter to Shri Krishna

 Maharaj Bhishmak was the suzerain of Vidarbha country.  He had 5 sons and a beautiful girl.  The eldest son was named Rukmi and four younger, namely Rukmarath, Rukmabahu, Rukmakesh and Rukmali respectively.  His sister was Sati Rukmani.
  When Rukmani heard the praise of Lord Krishna's beautiful valor and splendor, the guests who used to visit his palace often did.  Since then, she has decided that Lord Krishna is my husband.  Here Lord Krishna also understood that Rukmani has very beautiful beautiful traits, it is supreme intelligence, generosity, beauty is also unique in modesty and qualities.  Therefore Rukmani is my corresponding wife.  Hence Lord Krishna also decided to get married.

 Lord Krishna asked the Brahmin deity -

 For what purpose did Brahmin Dev come here.  Then the Brahmin started saying the message of Dev Rukmani

 Rukmani has said-

 O Tribhuvan Sundar, your qualities, which enter the heart through the ears of the hearers, extinguish the confusion of each organ, birth after birth, and your form beauty which is the meaning of religion, meaning, for the eyes of living beings.  Work, salvation is the fruit of all four efforts and selfishness is everything.  Achyutha beloved by listening.  My mind is ashamed, leaving everything in shame and entering you.

 Hey Purush Bhushan, you tell me - Which Kulvati will be Mahagunavati and Dhyanavati, the girl who will not choose you as her husband when it comes to the time of marriage?  So dear!  I have chosen you as a husband.  I have surrendered to you.  You are interiors, my heart is not hidden from you.  Please come here and accept me as your wife.  Hey Pran Ballabh!  I have been devoted to a hero like you.  I am yours  Now as if a lion's part touches a jackal (fox), so does Shishupala come near and touch me.  If I have worshiped Lord God through birth, devotion, rituals, fasting and worship of God, Brahmin and Guru etc. and I am pleased with me, then Lord Shri Krishna  Come and take my possession  Shishupala or any other man could not touch me.

 Hey dear  You are Ajit, the day before I am going to get married, you come to our capital in secret and then along with the big commanders, destroy the forces of Shishupala and Jarasand, destroy and force the valor by the monster method.  Take my price by paying Rs.

 If you think that 'You live inside the guard in the inner palaces of Anantapur, how can I take you without killing your brothers?

 So I will tell you the solution.  Such is the rule of our family that on the first day of marriage there is a huge journey to see the Goddess.  A procession emerges in which the bridegroom has to go outside the city to the bride's temple of Girija Devi.

 Hey Kamalnayan!  If I could not get this Prasad of yours, that phase of your dust, then after drying the body by fasting, I will give up my life.  Even if you have to take hundreds of births for him, you will definitely get that Prasad.

 The Brahmin deity said -

 Yaduvansh Shiromani!  This is Rukmani's very confidential message that I have come to you with. Think about what you have to say and act immediately and send me off.

No comments:

Post a Comment

आकर्षण क्या है?/ What is attraction?

प्रेम ही संसार है - बड़ा ही रोचक विषय है ,किसी ने मुझे से पूछा - सारी दुनिया प्रेम मय है ओर  प्रेम (परम है) ही दुनिया है,तो इसकी सुर...