Saturday, 16 May 2020

अनुभव /experience

अनुभव से सच्चा आनन्द

कहानी के माध्यम से समझाना चाहते कि शब्दों से दिया गया ज्ञान अनुभव से दिया गया ज्ञान से बहुत कम है।
एक व्यक्ति अपनी जिज्ञासा लेकर एक संत के पास पहुंचा और उनसे आग्रह करने लगा कि वह यह बताएं कि सच्चे आनंद की प्राप्ति कैसे हो सकती है? संत बोले - बेटा! इन दिनों में थोड़ा व्यस्त हूं ।" तुम ऐसा करना कि 3 माह बाद मुझसे मिलने के लिए आना। तब मैं तुम्हारे प्रश्न का उत्तर देपाऊंगा। तब तक तुम ऐसा करना कि एकांत सेवन करना, स्वाध्याय करना और परमात्मा के विषय में चिंतन मनन करना।"
युवक के मन में अभीप्सा तीव्र थी, सो उसने संत के निर्देशों का अक्षरसः पालन किया। ऐसे ही तीन महा निकल गए समय गुजरने के उपरांत वह संत से मिलने पहुंचा तो उनके चरण पकड़ कर रोने लगा और बोला- " महाराज ! आपने मेरी आंखें खोल दी। मैं जब से एकांत वासी हुआ हूं ,स्वाध्याय में निरंतर हुआ हूं और प्रभु की भक्ति में निमग्न हुआ हूं, तब से सच्चे आनंद के सागर में ही गोते लगा रहा हूं। अब तो भगवान के सिवाय कुछ और दिखाई नहीं देता एवं इसके अतिरिक्त आनंद का और कोई स्रोत इस संसार में है भी नहीं। संत मुस्कुरा कर बोले -प्रश्न का उत्तर शब्दों से देना तो आसान है ,पर जो ज्ञान अनुभव से प्राप्त होता है वही सच्चे आनंद का स्रोत है।"

Translate in english

True joy with experience

 Want to explain through the story that the knowledge given by words is much less than the knowledge given by experience.


 The young man had intense desire in his mind, so he followed the instructions of the saint literally.  Just after the passing of the three Maha Mahasas, when he reached the saint, he reached his feet and started crying and said, "Maharaj, you have opened my eyes. I have been in solitude ever since, I have been in self-study and Lord's  I am immersed in devotion, since then I have been diving in the ocean of true bliss. Now nothing else is visible except God and in addition there is no other source of bliss in this world.  The answer words play in -prsn said with a smile is so easy to receive the knowledge and experience is the source of the true joy. "

No comments:

Post a Comment

आकर्षण क्या है?/ What is attraction?

प्रेम ही संसार है - बड़ा ही रोचक विषय है ,किसी ने मुझे से पूछा - सारी दुनिया प्रेम मय है ओर  प्रेम (परम है) ही दुनिया है,तो इसकी सुर...