Tuesday, 5 May 2020

प्रकृति का संतुलन

प्रत्येक मनुष्य और जीव , प्रकृति के लिए समान है, कोई छोटा न कोई बड़ा।
 एक मेंढक बड़ी उग्र तपस्या करने लगा।क्षुद्र प्राणी की इतनी प्रवल तपश्या देख , भगवान शिव ने पूछा - बत्स! तुम्हें कोई कष्ट तो नहीं है ?
"मेंढक बोला " भगवन् पड़ोस में एक दुष्ट सर्प रहता है जो मुझे भय  देता है ।मुझे ध्यान में बिघ्न पड़ता है। कोई ऐसा उपाय कीजिए जिससे मेरा भय दूर हो और मैं निश्चिंत मन से तपस्या कर सकूँ ।भगवान शंकर ने मेंढक को सांप बना दिया। अब उसे दूसरे सांप का भय न रहा, परंतु थोड़े दिन में एक नेवला उधर आने लगा । मेंढक को फिर से  भय उत्पन्न हो गया । मेंढक ने पुनः भगवान शिव का ध्यान किया तो वे प्रकट हो गए। कारण पूछने पर उसने नई व्यथा सुनाई ।भगवान ने उसे नेवला बना दिया ।नेवला  बना मेंढक सुखपूर्वक तप करने लगा। 
अब  एक वनबिलाव उधर आने लगा और नेवले  पर धात लगाने की सोचने लगा। मेंढक ने अपनी व्यथा पुनः भगवान शंकर के सम्मुख रखी तो भगवान ने उसे वनबिलाव  बना दिया ।
कुछ दिनों के बाद सिंह की आँखें वनबिलाव पर लगी तो शिव जी की कृपा से उसे सिंह  का शरीर प्राप्त हो गया ।इतने पर भी चैन न मिला तो शिकारी अपना जाल और धनुष संभाले सिंह की घात में फिरने लगा। मेंढक ने आर्त  भाव से शिव जी को पुकारा, जब  वे पधारें तो उसने कहा  -प्रभु !  मुझे मेंढक ही बना दीजिए ।
सिंह का शरीर छोड़ पुनः उसी छोटे शरीर में  लौटने की इच्छा करने वाले मेंढक से आश्चर्य पूर्वक भगवान पशुपति नाथ ने  पूछा -" ऐसा क्यों ?" मेंढक बोला - "प्रभु  भय कभी दूर नहीं होता और बाधाएं कभी समाप्त नहीं होती है । जीव जिस स्थिति में हैं ,उसी में कठिनाइयों से साहस पूर्वक लड़ते हुए आगे बढ़ सकता है। ऐसा मैंने समझा है। इसलिए
 यह बात सत्य हो, तो मुझे अपने असली शरीर में रहकर ही तपस्या करने का वरदान दीजिए।" भगवान संतुष्ट हुए और उसको वही वरदान  दे दिया । वह शांत मन से तपश्या में लग गया।
अतः प्रकृति मे भगवान की इच्छा के अनुरूप ही जीवन यापन के साथ सुख -दुःख भय को भोगते हुए ही जीवन मार्ग पर चलते रहना है। यही प्रकृति का संतुलन है।।
=====================================

Translate in english

Every human being and creature is equal to nature, big or small.

 A frog started doing austere austerity. Seeing so much austerity of a pure creature, Lord Shiva asked - Bats!  Do you have any problem?  "Frog Said" There is a wicked snake in the Lord's neighborhood that gives me fear. I am meditated.  Take any remedy that can dispel my fear and I can do penance with a relaxed heart. Lord Shankar turned the frog into a snake.  Now he is not afraid of another snake, but in a few days a mongoose started coming there.  The frog again became fearful.  When the frog meditated on Lord Shiva again, he appeared.  On asking the reason, he heard a new agony. God made him a mongoose. A frog made a mare began to meditate happily.

 Now a forest cat started coming there and started thinking of hitting the mongoose.  When the frog again put his agony in front of Lord Shankar, God made him a forest beast.

 After a few days, Singh's eyes fell on the forest, and by the grace of Shiv ji, he got the body of the lion. Even if there was no rest, the hunter started his trap and bow in the ambush of the lion.
The frog called Lord Shiva with a low price, when he came, he said - Lord!  Make me a frog  Lord Pashupati Nath asked the frog, who wanted to leave Singh's body and return to the same small body, "Why so?"  The frog said - "Lord fear never goes away and obstacles never cease. In the situation where the creature is, it can move forward fighting courageously with difficulties. That is why I have understood it.

 If this thing is true, then give me the boon of doing austerities by staying in your real body. "God was satisfied and gave him the same boon. He was calmly engaged in penance.

 Therefore, in accordance with the will of God in nature, you have to continue on the path of life with the pleasure of living and experiencing happiness.  This is the balance of nature.

No comments:

Post a Comment

आकर्षण क्या है?/ What is attraction?

प्रेम ही संसार है - बड़ा ही रोचक विषय है ,किसी ने मुझे से पूछा - सारी दुनिया प्रेम मय है ओर  प्रेम (परम है) ही दुनिया है,तो इसकी सुर...