Tuesday, 21 July 2020

आकर्षण क्या है?/ What is attraction?

प्रेम ही संसार है -

बड़ा ही रोचक विषय है ,किसी ने मुझे से पूछा - सारी दुनिया प्रेम मय है ओर  प्रेम (परम है) ही दुनिया है,तो इसकी
सुरूआत कैसे होती है? इसमें सुंदरता (beauty) की क्या अहमियत है?
यह सत्य है कि दुनिया प्रेम मय है ओर प्रेम में दुनिया है। क्योकि जो प्रश्न किया है वो सास्वत है ,स्वयं भगवान  श्रीकृष्ण ने कहा - प्रेम से परमात्मा(मुझेको) को पाया जासकता है। चरितार्थ करके दिखाया है।अब बात आती है कि प्रत्येक जीव विना प्रेम /लगाव के जी नही सकता। माना आप किसी ऐसी बस्ती में रह रहे हो जहाँ आप का जन्म हुआ है ,किन्तु आप का वहाँ मन नही लग रहा है। क्यों नही लग रहा है? भाई ,तब उत्तर आएगा नही साब" यहाँ का माहौल ठीक नही है।यहाँ प्रेम नाम की चीज ही नही है।"
उसके बाद आप ऐसी जगह की तलाश में लग जाते है जहां का माहौल व समाज ठीक हो । सही है न ! 
पिछले लेखक मे हमने चरचा की थी प्रेम के परवर्तित रूप की....
यहाँ प्रेम का रूपांतरण हो गया।जो आप की अंतः प्रकृति के प्रतिकूल है, इसका मतला यह नही की वहाँ प्रेम समाप्त हो गया हो। यदि ऐसा होता तो सभी लोग पलायन कर जाते परन्तु ऐसा भी नही है, न !
अतः प्रमाणित हो जाता है कि विना लगाव या प्रेम के आप एक पल रह नही सकते हैं। चाहे किसी से भी हो .......जमीन ,मकान  रुपया पैसा , स्त्री पुरूष ,नाते रिस्ते......आदि आदि। सब का अपना नजरिया होता है लगाव के लिए ,इसमें एक महत्वपूर्ण बात है जोकि वह  "आकर्षण" है।

आकर्षण दो तरह का होता है-

आकर्षण शब्द ही एक चुम्बक (magnet) है । आकर्षण शब्द "आ + कर्षण " से बना है, इस में "आ"उपसर्ग है जो स्वयं किसी के साथ जुड़कर ही अर्थ प्रदान करता है। "कर्षण" शब्द एक क्रिया है जिसका अर्थ "खींचना"( drag) होता है। पहला आंतरिक व दूसरा बाह्य /बाहरि आकर्षण ।

आन्तरिक आकर्षण-

यह आकर्षण आत्मिक होता है। किसी को देख कर नही होता है ।जब मनुष्य  एक दूसरे के करीब चाहें न आये हो परंतु इस के बाबजूद भी ह्रदय की हराईयों में मन उसकी तलाश करने लगता है ।ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप को भी कोई आपने ह्रदय की गराईयों में अपने मन से खोजने का कार्य जारी किये हुए है।
आप कहेंगे कैसे? जब आप किसी से मिलते है पहली मर्तबा या यूं कहें एक नायक नायिका  का प्रथम दर्शन में ही जीवन खो जाता है........ इसका सबसे अच्छा उदाहरण "प्रभु श्रीराम जी का मिथिला की पुष्प बाटिका में जनकनंदिनी माता सीता  का एक दूसरे नजरोवलोकन होना " । इसका मतलब सीधा है कि वे एक दूसरे को परम शुद्ध भाव( प्रेम) को पालिया है।  इसे ही आंतरिक खिंचाव   में माहौल का उपसर्ग "आ"लग जाता है तब आकर्षण  प्रेम का साकार रूप प्रकट हो जाता है।
                                       आंतरिक आकर्षण आत्मिक होता है। जिसे हम प्रेम के नाम से जानते है जो सत्य है।
आंतरिक प्रेम में जब नायिका को भूख लगती है ,तो नायक को भी लग जाती है।जैसे शिशु दूर पालने में सोते हुए रोता है ,माँ उसके रुदन से समझ जाती है। क्यों रो रहा है?......
इस पर जितना लिखा जाए कम है ।

बाहरिप्रेम -

बाह प्रेम  वास्तव में प्यार है  जिसे प्यास भी कह सकते है ।जैसे आप को मई जून के महीने में शीतल जल के दर्शन होने से आंखों को शुख का अनुभव होता है । उसे स्पर्श करने व जल पीने की इक्षा जाग्रत होगी ।सही है न!
ये कमाल हमारी आंखों का है जहाँ भी सुंदरता का  या सुन्दर आकृति का .....देख ते ही मन हमारे  मष्तिष्क को संदेश देना प्रारंभ कर देता है और वह प्यास बन जाती है। जिसे आज के लोग "प्यार" कहते है। हम उन वस्तु की औऱ  आकर्षित है     ( वस्तु /युवक /युवती/प्रकृति ) जो हमारे पास नही है। 
जब आप कोई  ईक्षा को  पाल लेते  हो तब ,आप के मन में कुछ और पलने लगता है। इसे क्या हम प्रेम कह सकते है? नही! यह सिर्फ और सिर्फ हमारी कामना पूर्ति है। इसिलए पश्चिमी देशों में प्यार होता है  शादी होती है ऒर तलाक (Divorce) हो जाते है। 
अब अपने भारत मे भी शिक्षा पद्धति सही न होने के कारण  हम भी बाहरी प्रेम में फसें है।

आज की शिक्षा प्यार /प्यास दे सकती है ,हमारी  भारतीय परम्परा की वैदिक  नैतिक व रोजगार परख शिक्षा हमे  प्रेम देती थी। हमे कही अन्यत्र अपना आशियाना छोड़कर  जाना ही नही पड़ता था।



Tranlate in english


Love is the world


 It is a very interesting subject, someone asked me - the whole world is love and love (is the ultimate) is the world, so its

 How do you start?  What is the importance of beauty in this?



 It is true that the world is love and the world is in love.  Because the question asked is eternal, Lord Krishna himself said - God can be found by love.  It has been shown by making an interest. Now it comes that every living being cannot live without love / attachment.  Suppose you are living in a colony where you were born, but you do not feel like there.  Why are you not feeling?  Brother, then the answer will not come "Saab" The atmosphere here is not good. There is no such thing as love here. "

 After that you start looking for a place where the environment and society is right.  Is it correct !

 In the previous author we had debate transformed into a form of love ....

 Here love is transformed, which is contrary to your inner nature, its opinion is not that love has ended there.  If this had happened, all the people would have escaped, but it is not so, neither!

 Therefore, it can be proved that without attachment or love you can not stay a moment.  Whether it is from anyone…… land, house, money, women, men, relations …… etc. etc.  Everyone has their own point of view for attachment, there is one important thing in it which is that "attraction".

 Attraction is of two types-


 The word attraction is a magnet.  The word charm is derived from "aa + traction", it has the prefix "aa" which gives meaning only by connecting with oneself.  The word "traction" is a verb that means "drag".  First internal and second external / external attraction.

 Internal attraction


 This attraction is spiritual.  No one is able to see someone. When humans have not come close to each other, but despite this, in the defeats of the heart, the mind starts searching for it. This is because you too have someone in the deeps of your heart.  Work has been issued from

 How would you say?  When you meet someone, for the first time, or say, a hero heroine's life is lost in the first sight ........ The best example of this is "Prabhu Shri Ram Ji's one of Janakanandini Mata Sita in the flower garden of Mithila.  To have a second look ".  It simply means that they nurture each other in the ultimate pure emotion (love).  In this internal stretch, the prefix of the atmosphere is "come", then the realization of attraction love becomes manifest.

 Internal attraction is spiritual.  Which we know in the name of love which is true.

 When the heroine feels hungry in inner love, the hero also feels. As the baby cries while sleeping in a distant cradle, the mother understands from her cry.  Why is crying? ......

 There is less to be written on this.

 Outside love


 Bah love is actually love, which can also be called thirsty. As you have darshan/see of cold water in the month of May-June, the eyes feel dry.  He will be awakened to touch and drink water.

 This is the wonder of our eyes, wherever there is a beauty or a beautiful figure… Seeing this, the mind starts sending messages to our brain and it becomes thirsty.  Which today's people call "love".  We are attracted to something (object / youth / woman / nature) that we do not have.

 When you follow any desire, then something else begins to develop in your mind.  Can we call it love?  no!  This is our wish and fulfillment only.  That is why love is married in Western countries and they get divorced.

 Now in our India too, due to lack of proper education system, we have also fallen into external love.


 Today's education can give love / thirst, Vedic moral and employment testing of our Indian tradition used to love us.  We did not have to leave our home anywhere else.





















Sunday, 19 July 2020

प्रेम की विविधता

प्रेम के कई रूप है -

प्रकृति में प्रत्येक कण एक दूसरे से #आकर्षित होते है, अपने विपरीत आवेशों से इसका सवसे अच्छा  उदाहरण हमारे गृह (planets) हैं।
हम अपने विचारों के #अनुरूप अपने आप को ढालने का प्रवास करते है।जब  आप अपने अनुरूप बाहर की स्थिति को अपने से अलग पाते हो ,तब हृदय क्रोध  को जन्म देता है।यह भी प्रेम ही है ।
आप इस बात पर गोर फरमाना कि आप जब क्रोध से भरे होते है तब किस का विचार या किस पर पूरा ध्यान लगा होता है? आप को जानकर आश्चर्य होगा कि पूरा ध्यान उसी पर होता है जिस पर आप का क्रोध आया था।यह भी प्रेम का परिवर्तित स्वरूप ही तो है।

परिवर्तित प्रेम कैसे नज़र आता है -

माना आप किसी से बहुत प्रेम करते हो। मैं अभी आप से इस विषय पर चर्चा नही करूँगा कि आप किसको... किस प्रकार का या कोनसा #प्रेम करते है....जब आप से ना मिल पाए तो आप क्रोधित हो जाओगे ओर पुरे मनः स्थिति उदास में बदल जायेगी,  #उदासी भी प्रेम है ।क्योंकि उदासी भी उसी की वजह से है,ओर  जब प्रेम जब प्रगाढ़ होता है, ओर आप क्रोध में हो ।तब   वह हृदर से निकल कर अपने हाथ- पैरों पर आ जाता है और आप उस समय जो भी वस्तु  अपने हाथ मे आये उसे फैंक देते है ।आप अव समझ गए होंगे क्रोध में भी प्रेम ही है किंतु प्रेम ने अपना विकृति रूप ले लिया।जब मन शांत होकर उस पर हम विचार करते है, तव प्रेम # सुकृति के रूप साकार होकर बहने लगता है।

नशा भी एक प्रेम है व प्रेम ही एक नशा है,

वास्तव में यह एक मजेदार विचार है कि हम लगाव, स्नेह, याद आना, तुक (तलफ)लगना,😅 ये सव प्रेम के ही परिवर्तित रूप है। और ये सब की आदत हो जाती तो# लत बन कर हमारे साथ हो जाती है।हम उसके बिना दिन की सुरूआत भी नही करना चाहते है।
जिस को जीका नशा (प्रेम)  लग जाये वह छूटता नही है ।पहुत प्रायस करने पर पीड़ा होने लगती हैं ।उसे छोड़ने की वजह बन कर रूप परिवर्तन कर लेता है।"आप लोगों ने अक्सर सुना होगा कि मैंने #तम्बाकू छोड़ने के लिए #पाऊच खाना चालू कर दिया है।" आखिर में हुआ तो परिवर्तन चाहे प्रेम का हो या व्यषन का।

कुछ नजरों से नशा/प्रेम कर जाते है-

बहुत कम लोग होते है ,जो समय व परिस्थिति से सबक लेते है और जो लेते है वे इस समय की मांग के अनुरूप उन्नतवान(successful) सख्सियत होते है।आप सही समझ रहे है ।मैं उन लोगों की बात कर रहा हूँ ,जो प्रेम को "लगन" के रूप में लेते है और उनका सम्बद्ध प्रत्येक व्यसह्न से होता हैं। परन्तु वे करते नही है। ऐसे लोग नशे /व्यशनियों को देकर उस से होने बाले आनन्द को  अपनी आँखों से महसूस कर उसे स्थायी बना लेते ,जो कभी उतरता ही नही। मिशाल की तौर पर कोई सिगरेट पी रहा हो ,तब आप भी उसके पास बैठे हो ,जो बंदा सिगरेट का कस खींच कर हवा में उड़ा देता है ,धुएँ के छल्लो को दोनों देख रहे होते है। जी नही सिगरेट पी रहा है वह भी कलपना कर सकता है।ओर नही पीने वाला भी कल्पना करसकता है।"
आप समझ गए होंगे कि सफलता पाने के लिए भी प्रेम है और विनाश के लिए ही प्रेम है।
Note:  अक्सर विद्वानों से सुना होगा कि प्रेम ही जीवन है, समस्त प्रकृति व जीव  से सच्चा प्रेम् ही भक्ति के रूप में बदल जाता है।यही मनुष्य जीवन का सार्थक प्रेम है । जिसे संतो ने भक्ति भी कहा है।

Translate in english


There are many forms of love -


 In nature, each particle is attracted to each other, its best example is our planets with opposite charges.



 We migrate to mold ourselves according to our thoughts. When you find the outside situation different from yourself, then the heart gives rise to anger. This too is love.

 You take a dull note that when you are full of anger, then whose thought or attention is focused on it?  You may be surprised to know that the entire focus is on the one who was angry. This too is a changed form of love.

 How does transformed love look

 Suppose you love someone very much.  I will not discuss this topic with you right now. Who or what kind of # love you…. When you cannot meet you, you will get angry and the whole state of mind will be sad, # sadness is also love.  Because sadness is also due to that, and when love deepens, and you are in anger. Then it comes out of the heart and comes to your hands and feet and you throw away whatever comes in your hand at that time.  You must have understood that there is love in anger too, but love has taken its path of distortion. When the mind is calm and we consider it, the love starts flowing in the form of love.


 Drugs are also a love and love is an addiction,

 In fact, it is a fun idea that we are attached, affection, remembering, feeling, 😅 This is the changed form of eternal love.  And if all of this becomes a habit, then # # addiction becomes with us, we do not even want to start the day without it.

 The one who gets zika intoxication (love) does not miss. It hurts when he gets too much. It changes his face as a reason to quit. "You guys will often hear that I have # to quit tobacco #  Pouch has started eating. "  In the end, if it changes, be it love or love.

 Some get intoxicated with love

 There are very few people, who take lessons from time and situation and those who take it are successful as per the demands of this time. You are getting it right. I am talking about those people who love  As "passion" and they are associated with each and every adjective.  But they do not.  Such people would make them feel permanent with their eyes by giving them to the addicts / addicts, who would never get down.  If you are smoking a cigarette as a mishaler, then you are also sitting near him, who pulls the cigarette tight and blows it in the air, both are watching the smoke rings.  No, he is also smoking cigarettes.

 You must have understood that there is love for success and love for destruction.

 Note: It is often heard from scholars that love is life, true love is transformed from all nature and life into devotion. That is the meaningful love of life.  Which saints have also called devotion.

Sunday, 5 July 2020

सदगुरू ओर माता पिता के संस्कार / Sadguru and parental rites /

जिसके पास ऐसे रत्न हो वो दुनिया का सबसे अमीर है-

महर्षि कपिल प्रतिदिन गंगा स्नान के लिए जाया करते थे । मार्ग में एक गांव पड़ता था, कृषक लोग उस में रहा करते थे ।जिस रास्ते से महामुनि जाया करते थे ।उस मार्ग पर एक विधवा ब्राह्मणी की झोपड़ी पढ़ा करती थी। महामुनि जब भी उधर से निकलते तो वह ब्राह्मणी चरखा कातते या धान कूटने मिलतीSadguru and parental rites / थी। पूछने पर पता चला कि पति के निधन के बाद उस पर परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी है। कपिल मुनि ने सहृदयतावश उस ब्राह्मणी से कहा - भद्रे! मैं इस आश्रम का कुलपति हूं ।मेरे कई शिष्य हैं जो राज्य परिवार से संबंधित हैं। तुम चाहो तो तुम्हारे भरण-पोषण की स्थाई व्यवस्था मैं करवा दूं। ब्राह्मणी आभार व्यक्त करते हुए बोली -देव !आपकी इस दयालुता के लिए हार्दिक धन्यवाद परंतु मैं न तो निर्धन हूं और न ही असहाय  हूँ। मेरे पास पांच ऐसे रत्न हैं, जिनसे चाहूं तो राजाओं जैसा जीवन व्यतीत कर सकती हूं।कपिल मुनि बड़े आश्चर्य चकित हुए उन्होंने पूछा आपको अनुचित न लगे तो कृपया वे रत्न मुझे भी दिखाएं ब्राह्मणी ने आसन बिछा दिया और बोली कि आप प्रतीक्षा करें। मेरे रत्न यही उपस्थित होंगे कुछ देर बाद उस ब्राह्मणी के पांच पुत्र विद्यालय से लौटकर आए और मां के एवं कपिल मुनि के चरण छू कर बोले मां आज हमने किसी से झूठ नहीं बोला और किसी को कटु वचन नहीं कहे ।गुरुदेव ने जो सिखाया और बताया उसे परिश्रम पूर्वक पूरा किया। कपिल मुनि गदगद होते हुए बोले - भद्रे! तुम्हारे पांच पुत्र निश्चित रूप से बहुमूल्य हैं । "क्योंकि ऐसे पांच पुत्रों की मां हो उसे किसी की सहायता की आवश्यकता नहीं है।"
-------------------------------------------------------------------
Translate in english
The one who has such gems is the richest in the world-



 Maharishi Kapil used to go to the Ganges for bathing every day.  On the way there used to be a village, the peasants used to live in it. By the way they used to go to Mahamuni. On that route a widow used to read a Brahmin's hut.  Whenever Mahamuni came out from there, she used to get the Brahmin charkha katate or paddy, Sadguru and parental rites /.  On being asked, it was found that after the death of her husband, she is responsible for the maintenance of the family.  Kapil Muni kindly said to the Brahmin - Bhadre!  I am the Chancellor of this Ashram. I have many disciples who belong to the state family.  If you want, I should make a permanent arrangement for your maintenance.  The Brahmin said in gratitude, "God! Thank you very much for your kindness, but I am neither poor nor helpless".  I have five such gems that I can live like kings if I want to. Kapil Muni was very surprised. He asked you if you do not feel inappropriate, please show me those gems too. The brahmini spread the seat and said that you should wait.  My gems will be present after some time, five sons of that Brahmin came back from school and touched the feet of mother and Kapil Muni, mother today we did not lie to anyone and did not tell bitter words to anyone. What Gurudev taught and told  Diligently completed it.  Kapil Muni said in a gush - Bhadre!  Your five sons are definitely valuable.  "Because she is the mother of five such sons, she does not need any help."

आकर्षण क्या है?/ What is attraction?

प्रेम ही संसार है - बड़ा ही रोचक विषय है ,किसी ने मुझे से पूछा - सारी दुनिया प्रेम मय है ओर  प्रेम (परम है) ही दुनिया है,तो इसकी सुर...